कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने ‘ईमानदार प्रधानमंत्री’ बनने के वादे के साथ ही किया गया हर एक वादा तोड़ा है. उन्होंने मोदी और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव पर वनवासियों को नुकसान पहुंचाने के लिए आदिवासी अधिकार कानून को हल्का बनाने का आरोप लगाया. तेलंगाना में छात्र सम्मेलन और तीन चुनावी रैलियों को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने घोर पूंजीवाद समेत विभिन्न मुद्दों पर मोदी और राव पर तीखा हमला बोला. साथ ही साथ उन्होंने राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) और उसकी ‘सहयोगी पार्टी’ हैदराबाद के सांसद असदउद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम को भाजपा की ‘बी और सी’ टीम बताया. मुख्यमंत्री केसीआर के नाम का दूसरा अर्थ लगाते हुए राहुल गांधी ने उन्हें कथित रूप से ‘खाओ कमीशन राव’ से पुकारा और कहा कि जिन्होंने वादा किया था कि वह राज्य का ‘पुनर्गठन’ करेंगे उसके उलट उन्होंने अपने परिवार के सदस्यों और ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने के लिए सिंचाई परियोजनाओं का स्वरूप बदल दिया जिससे लागत और लोगों पर बोझ बढ़ गया.
राहुल गांधी ने कहा कि मोदी और राव ने अनेक कई वादे’ किए लेकिन उन्हें पूरा करने के लिए कुछ भी नहीं किया. राहुल ने कहा, ‘प्रधानमंत्री ने वादा किया कि हर नागरिक के बैंक खाते में 15 लाख रुपये आ जायेंगे, हर साल युवाओें के लिए दो करोड़ नौकरियां होगीं, किसान की कर्ज माफी और किसानों की पैदावार का न्यायोचित न्यूनतम समर्थन मूल्य… . उन्होंने यह भी वादा किया था कि वह देश के ‘चौकीदार’ होंगे न कि प्रधानमंत्री