एकल अभियान को मजबूत करने के लिए भारत लोक शिक्षा परिषद् द्वारा श्री जी अनिल कुमार जी के नेतृत्व में क्रिस्टल क्रॉप प्रोटेक्शन लि., वजीरपुर में तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया I जिसमें एकल अभियान को और अधिक मजबूत करने के लिए एवं एकल की बुनियादी संरचना को समझने के लिए इस कार्यशाला का आयोजन किया गयाI इस कार्यशाला में श्री जी अनिल कुमार जी ने अपनी प्रशिक्षण कौशल से सभी को प्रभावित किया और कार्यशाला में भाग लेने वाले सभी महानुभावों ने बड़ी ही गंभीरता के साथ एकल के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त किया I
इस कार्यशाला में चैप्टर ओरिएंटेशन प्रोग्राम, एकल संरचना, चैप्टर प्रकल्प प्रमुख के कार्य, एकल दानदाताओं से सम्बन्ध, मासिक अकाउंट रिपोर्ट(एम.ए.आर.)/एम.डब्लू.आर., शैक्षणिक सामग्री, वित्तीय सम्बन्धी जानकारी, कार्यालय व्यवस्था, कनेक्ट ऐप द्वारा फोटोग्राफी, वेबसाइट जैसे कई अन्य विषयों पर भी विस्तृत चर्चा हुईI जिसमें श्री दीप कुमार जी, श्री आशुतोष जी, श्री देशराज जी, श्री चैतान्य जेना, सुश्री अर्चना जी, श्री रवि देव जी, श्री प्रशांत जी, श्री मनोरंजन जी, श्री बलदेव जी, श्री दिनेश जी सहित कई अन्य विषय विशेषज्ञों ने आपनी प्रशिक्षण कला का परिचय देते हुए अलग- अलग विषयों पर जानकारी दीI
विद्यालय में पढाने वाले आचार्यों की उपस्थिति पर विशेष रूप से चर्चा की गई जिसमें बताया गया कि अंचल प्रभारियों को आचार्यो की उपस्थिति और अनुपस्थिति का पूरा विवरण रखना चाहिए क्योकि आचार्य एकल अभियान की वो इकाई है जिससे इस अभियान को सबसे अधिक गति मिलती हैI संच स्तर पर यह जानकारी रखनी चाहिए की अगर कोई विद्यालय बंद हो गया है तो उसका मूल कारण क्या है, आचार्यों की कमी, आर्थिक अभाव या फिर बच्चों की कमी, इसकी जानकारी रखना अति आवश्यक है, जिसको संच समितियों के माध्यम से किया जाना चाहिएI जिन दानदाताओं ने विद्यालयों का दान दिया है उनको धन्यवाद पत्र, स्कूल प्रोग्रेस रिपोर्ट, STL/TCL, इनकम टैक्स की रसीद समय पर पहुचना चाहिए I जिससे उनका विश्वास एकल के प्रति बढेगा I
प्रत्येक अंचल में वार्षिकोत्सव का कार्यक्रम होना चाहिए ताकि एकल का सकारात्मक कार्य लोगों तक पहुँच सके और अधिक से अधिक लोग इस अभियान से जुड़ सके, एकल अभियान में समर्पित भाव से सेवा करने वाले आचार्यों को वर्ष में एक बार सम्मानित किया जाना चाहिएI अखिल भारतीय अभियान प्रमुख श्री माधवेन्द्र जी ने कार्यशाला के तीसरे दिन अपने ओजस्वी संबोधन में कहा कि अगर हमें अपने सभ्यता, संस्कृति एवं राष्ट्र गौरव की रक्षा करनी है तो हमें आगे आना होगा, हमें उन पिछडे गॉंवों तक शिक्षा पहुँचानी होगी जहाँ पर लोग अज्ञानता के अंधकार में डूबे हुए है I
श्री सतनारायण बंधु जी ने सभी को अपने कार्यों को जिम्मेदारीपूर्ण निर्वहन करने के लिए एकल शपथ भी दिलायी I इस कार्यक्रम में ट्रस्टी श्री सतनारायण बंधु जी, श्री नरेश कुमार जी, श्री नरेश जैन जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नन्द किशोर अग्रवाल, श्री जगदीश मित्तल जी, श्री राजीव अग्रवाल जी, श्री अश्वनी अग्रवाल जी एवं चैप्टरों से श्रीमती अनीता शर्मा जी (AKC पंजाब), श्रीमती गार्गी चौहान जी(AKC वेस्ट), श्रीमती सुनीता निगम जी(AKC प्रयाग) , श्री अजय अग्रवाल जी, श्री अशोक अग्रवाल जी, श्री रामावतार जी, महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती सोनल रसीवासिया जी सहित कई अन्य गणमान्य महानुभावों ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कर इस कार्यशाला की शोभा बढाई I