मुनंडा से आनंद रावत की रिपोर्ट
3 जनवरी 2019 से 27 जनवरी 2019 चल रहे क्रमिक अनशन का आज 25 वा दिन आंदोलन थाला मुंनडा बीता कोर्ट रोड जोकि मुंनडा में रुकी पड़ी है उसको आगे बढ़ाने के लिए किया जा रहा है इन बीते 25 का जो रवैया रहा है वह ब्रिटिश कालीन रहा है जिसमें रोड आगे ना जाने का कारण और स्पष्टीकरण विभाग के द्वारा गैर जिम्मेदाराना है इस रोड की मांग सन 1995 से लेकर है पर शासन प्रशासन का जो रवैया इस रोड को पूरा करने का है वह निंदनीय है जिसमें कि पूर्व में विभाग के अधिकारियों द्वारा आश्वासन देकर धरना तोड़ने का काम किया जा रहा है तो दूसरी ओर सत्ता पक्ष के लोग आंदोलन से जुड़े हुए लोगों को डरा धमका कर आंदोलन को तोड़ने का दबाव बना रहे हैं इस रोड के आ जाने से 6 ग्राम सभाएं लाभान्वित होगी 10 ग्राम 7 ग्राम सभाओं के गांव की आर्थिक स्थिति भी सुधरेगी और लोगों के पास रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे साथ ही गांव की औरतों की जो समस्याएं हैं वह भी एक हद तक दूर हो जाएंगी और दुर्भाग्य की बात यह है कि स्थानीय विधायक 25 दिनों में एक बार भी धरना स्थल पर नहीं आए