लोकसभा चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल राजनीति का अखाडा बनता जा रहा है
सीबीआई और पश्चिम बंगाल की सरकार के बीच टकराव का मुद्दा सोमवार को लोकसभा में भी गूंजा. राजनाथ सिंह ने सरकार की ओर से सफाई पेश की, इस दौरान विपक्ष की ओर से सरकार पर निशाना साधा गया. और नारेबाजी की गई.
लोकसभा चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल राजनीति का अखाडा बनता जा रहा है. बहुचर्चित शारदा चिटफंड घोटाले में कारवाई को लेकर केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) और पश्चिम बंगाल सरकार आमने-सामने है. सीबीआई विवाद का मुद्दा सोमवार को देश की संसद में भी गूंजा. जिस दौरान लोकसभा में गृहमंत्री राजनाथ सिहं सीबीआई विवाद पर जवाब दे रहे थे, तब विपक्ष ने जमकर हंगामा किया. इस दौरान तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सांसद सदन में नारे लगा रहे थे, ‘CBI तोता है, तोता है.. तोता है’.
दरअसल, सोमवार को जैसे ही लोकसभा की कार्यवाही शुरु हुई तो विपक्षी पार्टियों ने पश्चिम बंगाल का मुद्दा उठाया और मोदी सरकार पर सीबीआई का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया. कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, तृणमूल कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों ने जब केंद्र पर आरोप लगाए, तो गृह मंत्री राजनाथ सिहं सरकार की ओर से जवाब देने को खड़े हुए.
लोकसभा में लगे नारे, ‘CBI तोता है, तोता है
RELATED ARTICLES