Thursday, November 21, 2024
Home Daily Diary News एकल अभियान के अखिल भारतीय प्रतिनिधि मंडल का वार्षिक बैठक दिल्ली में...

एकल अभियान के अखिल भारतीय प्रतिनिधि मंडल का वार्षिक बैठक दिल्ली में हुआ संपन्न

एकल अभियान की गति को और मजबूत करने के लिए भारत लोक शिक्षा परिषद के सहयोग से 15 -17 फरवरी 2019 के बीच तेरापंथ भवन, छतरपुर, दिल्ली में अखिल भारतीय प्रतिनिधि मंडल का वार्षिक सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें एकल अभियान के 425 प्रमुख प्रतिनिधि (पदाधिकारी, समिति सदस्य, सेवाव्रती) पुरे भारतवर्ष से शामिल हुएI अखिल भारतीय प्रतिनिधि मंडल के आयोजन का उद्देश्य अभियान के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा एवं उनमें समस्याएं और उसका निदान साथ ही साथ अभियान की गति को मजबूत करने के लिए विचार मंथन किया गया।

एकल अभियान की गति को और मजबूत करने के लिए भारत लोक शिक्षा परिषद के सहयोग से 15 -17 फरवरी 2019 के बीच तेरापंथ भवन, छतरपुर, दिल्ली में अखिल भारतीय प्रतिनिधि मंडल का वार्षिक सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें एकल अभियान के 425 प्रमुख प्रतिनिधि (पदाधिकारी, समिति सदस्य, सेवाव्रती) पुरे भारतवर्ष से शामिल हुएI    abpm
दीप प्रज्जवन के साथ बैठक का शुभारम्भ हुआ, एकल की बहनों द्वारा गणेश वंदन एवं एकल गीत गाया गयाI देशभर के विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए प्रतिनिधियों ने तीन दिवसीय इस बैठक में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जिन्होंने अपनी उपलब्धियों से लोगों को परिचित कराया और संगठन को मजबूत करने में आने वाली समस्याओं पर गंभीर रूप से चर्चा कर उसके निदान एवं विकल्पों पर चर्चा की । इस बैठक में एकल के अगल-अलग कार्यो क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले प्रतिनिधियों को पुरस्कृत भी किया गयाI

एकल अभियान के प्रणेता माननीय श्याम जी गुप्त ने आए हुए सभी गणमान्य प्रतिनिधियों का मार्गदर्शन किया और उन्हें बताया कि एकल अभियान आज भारत का ही नहीं बल्कि विश्व के एक बड़े अभियान के रूप में कार्य कर रहा है जिसका उद्देश्य केवल शिक्षा ही नहीं बल्कि अपने सभ्यता, संस्कृति और राष्ट्र की रक्षा हैI एकल अभियान वहां तक पहुंच रहा है जहां पर सरकार भी नहीं पहुंच पा रही है झारखंड के सुदूर पिछड़े हुए इलाकों में जहां पर जीवन यापन बेहद दुष्कर है वहां भी एकल अभियान सुचारू रूप से चल रहा है और गांवों का सर्वांगीण विकास हो रहा हैI एकल अभियान नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में भी कार्य करके नक्सलियों को समाज के मुख्यधारा में लाने का प्रयास कर रहा हैI

इस बैठक में जम्मू कश्मीर के पुलवामा में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों के लिए मौन रखकर जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। माननीय श्याम जी ने कहा कि एकल अभियान शिक्षा, संस्कार और स्वावलंबन के साथ ही साथ आतंकवाद एवं देश विरोधी ताकतों को भी रोकने का कार्य कर रहा हैI

      

देश में आतंकवाद से सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र जम्मू कश्मीर में भी एकल अभियान अपना प्रभाव तेजी से बढ़ा रहा है। एकल अभियान के लिए बड़े ही गर्व का विषय है कि जम्मू के जिन क्षेत्रो में एकल विद्यालय चलाए जा रहें है उन गांवों में पत्थरबाजी के एक भी मामले सामने नहीं आये है, एकल के सफलता का इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है की एकल अभियान शिक्षा के साथ साथ राष्ट्रवाद की प्रबल इच्छा भी बच्चों में विकसित करने का कार्य कर रहा है।

अखिल भारतीय प्रतिनिधि मंडल की तीन दिवसीय इस बैठक में माननीय श्याम जी ने अपने उद्बोधन कहा कि जबतक देश के प्रत्येक गॉंव का हर बच्चा शिक्षित नही हो जाता तबतक देश का विकास नही हो सकता I देश के प्रत्येक गॉंव में ग्राम समितियों के निर्माण व गॉंव के विकास में उनकी अहम भूमिका निश्चित करनी हैI भारत के 3 लाख छोटे-छोटे गांवों में एकल विकास केंद्र स्थापित किया जाना चाहिएI जिसमे आने वाले समय में 4 लाख गॉंव में रहने वाले 40 करोड़ समाज राष्ट्र निर्माण में योगदान दे सकेI

बैठक में आये हुए प्रतिनिधियों ने अपने अपने कार्यक्षेत्र के प्रेरक प्रसंग भी प्रस्तुत कियेI इस पूरी बैठक में एक नया दृश्य देखने को मिला जिसमें सम्पूर्ण मंच का संचालन समाज के अति पिछडे क्षत्रों से आये हुए एकल के कार्यकर्ताओं द्वारा किया गयाI यह एकल के समावेशी विकास का सबसे बड़ा परिचायक हैI बैठक में भविष्य की योजनाओं एवं अभियान को मजबूत करने के विषय पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई और 1 लाख विद्यालय को जल्द ही पूर्ण करने के संकल्प दोहराया गया I एबीपीएम के वार्षिक बैठक में कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया जिसमें देश के प्रतिष्ठित कवियों ने अपने राष्ट्रभक्ति काव्य पाठ के माध्यम से कार्यकर्ताओं में जोश भराI

इस कार्यक्रम में माननीय श्याम जी गुप्त, श्री बजरंग लाल बागरा, श्री माधवेंद्र जी, सहित देश भर से आए हुए कई अन्य गणमान्य महानुभावों ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कर कार्यक्रम को बल प्रदान कियाI इसके अतिरिक्त एकल अभियान की अन्य सहयोगी संस्थाओं से भी सम्बंधित लोग उपस्थित रहेI

इस कार्यक्रम के संयोजक श्री सुमन धीर जी, श्री रवि देव जी श्री संतोष जैन जी एवं श्री दिग्विजय गुप्ता की देख रेख में बड़े ही सयंमित तरीके से किया गयाI बैठक में भारत लोक शिक्षा परिषद् की ओर से ट्रस्टी लक्ष्मी नारायण गोयल, सुभाष अग्रवाल, नरेश कुमार, नरेश जैन, सतनारायण बंधु, विनीत कुमार गुप्ता, एवं बीएलएसपी मैनेजिंग कमेटी चेयरमैन जी.डी. गोयल, प्रधान नंदकिशोर अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, जगमेंद्र गुप्ता, पदम चन्द गुप्ता, आशोक अग्रवाल सहित कई गणमान्य महानुभाव उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

इंडिया हैबिटेट सेंटर के विजुअल ऑर्ट्स गैलरी में संजीव सिन्हा फाउंडेशन द्वारा दिवंगत कलाकार संजीव सिन्हा की लगी प्रदर्शनी

नई दिल्ली के इंडिया हैबिटेट सेंटर में संजीव सिन्हा फाउंडेशन द्वारा दिवंगत कलाकार संजीव सिन्हा के गहन कार्यों को प्रदर्शित करने वाली प्रदर्शनी, ब्वायंट...

नोएडा में 25 समाजों द्वारा बेबी रानी मौर्य का भव्य स्वागत

नोएडा के सेक्टर-52 में आयोजित एक विशेष सम्मेलन में उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट मंत्री और पूर्व राज्यपाल बेबी रानी मौर्य जी का भव्य...

प्रसिद्ध मास्टर शेफ की लिखी रेसिपी पुस्तक ‘ कुलिनरी फ्लेवर्स ‘ और ‘शेफ सिक्रेट ‘ का भव्य विमोचन

आधुनिक समय में लोगों को पारंपिक खाना बनाने की तकनीक देने के लिए अपनी नई रेसिपी बुक लेकर आए है। जाने माने प्रसिद्ध मास्टर...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

इंडिया हैबिटेट सेंटर के विजुअल ऑर्ट्स गैलरी में संजीव सिन्हा फाउंडेशन द्वारा दिवंगत कलाकार संजीव सिन्हा की लगी प्रदर्शनी

नई दिल्ली के इंडिया हैबिटेट सेंटर में संजीव सिन्हा फाउंडेशन द्वारा दिवंगत कलाकार संजीव सिन्हा के गहन कार्यों को प्रदर्शित करने वाली प्रदर्शनी, ब्वायंट...

नोएडा में 25 समाजों द्वारा बेबी रानी मौर्य का भव्य स्वागत

नोएडा के सेक्टर-52 में आयोजित एक विशेष सम्मेलन में उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट मंत्री और पूर्व राज्यपाल बेबी रानी मौर्य जी का भव्य...

प्रसिद्ध मास्टर शेफ की लिखी रेसिपी पुस्तक ‘ कुलिनरी फ्लेवर्स ‘ और ‘शेफ सिक्रेट ‘ का भव्य विमोचन

आधुनिक समय में लोगों को पारंपिक खाना बनाने की तकनीक देने के लिए अपनी नई रेसिपी बुक लेकर आए है। जाने माने प्रसिद्ध मास्टर...

प्राकृतिक चिकित्सा दिवस पर अध्यात्म से आनंद की ओर पर आरजेएस पीबीएच कार्यक्रम

पटना। राम-जानकी संस्थान पाॅजिटिव ब्राॅडकास्टिंग हाउस (आरजेएस पीबीएच) और आरजेएस पॉजिटिव मीडिया के संयुक्त तत्वावधान में पटना में 18 नवंबर प्राकृतिक चिकित्सा दिवस पर...

Recent Comments