अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर Russian Center For Science and Culture फ़िरोज़शाह रोड, नई दिल्ली में महिला दिवस अवार्ड्स सेलिब्रेशन का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद डॉ. शशिकला, सम्मानीय अतिथि डॉ. एम. के. वाजपेई वाईस चेयरमैन- अस्सोकॉम, चेयरमैन- निति आयोग बिंदु डॉमिआ, डॉ. बी. रामास्वामी, प्रोफ. स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ़ न्यू यॉर्क यू एस ए, डॉ. एम.के. वाजपेई, वाईस चेयरमैन- अस्सोकॉम, मोनिका अरोरा सीनियर. एडवोकेट. सुप्रीम कोर्ट ऑफ़ इंडिया, नरेश गुप्ता फाउंडर – रोमा इंडस्ट्रीज लिमिटेड उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जलन के साथ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अथिति और सम्मानीय सभी अतिथियो के द्वारा प्रज्जलन किया गया।और कार्यक्रम के दौरान चेयरमैन: जितेंदर पाराशर, मैनेजिंग डायरेक्टर: वाणी शर्मा द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी मुख्य अथिति और सम्मानीय अतिथियों को अवार्ड्स दिए गए। और अवार्ड्स के साथ में एक एक पौधा भी उपहार सम्मान में दिया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अथिति एम. पी. राज्य सभा डॉ. शशिकला ने बताया की इस दुनिया में महिलाएं इतनी ही महत्वपूर्ण है जितना की पुरुष महत्वपूर्ण है, लेकिन फिर भी दुनिया की आधी आबादी कहे जाने वाले इस वर्ग को सम्मान और अधिकार प्राप्त करने के लिए लड़ना पड़ता है। महिलाएं अपने अधिकार और सम्मान प्राप्त करने के लिए काफी संघर्ष करती है। साथ ही इनके बिना हम अपने जीवन का अस्तित्व भी नहीं सोच सकते।आइए इस महिला दिवस 2019 पर उन्हें इन शानदार मैसेज, शुभकामनाओं से बधाई दें।