नई दिल्ली : भारत लोक शिक्षा परिषद् के VI – राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक (NEC) का आयोजन रविवार 16 जून 2019 को फिक्की सभागार, नई दिल्ली में किया गयाI इस कार्यक्रम में एकल अभियान के प्रेरणा स्रोत श्री बजरंग बागडा जी, श्री माधवेंद्र जी, भारत लोक शिक्षा परिषद् के ट्रस्टी श्री लक्ष्मी नारायण गोयल जी, श्री सत नारायण बन्धु जी, श्री सुभाष अग्रवाल जी, श्री नरेश कुमार जी, श्री सुरेन्द्र कुमार जिंदल जी, श्री विनीत लोहिया जी एवं कार्यकारिणी समिति के चेयरमैन श्री जी.डी. गोयल जी, प्रधान श्री नंदकिशोर अग्रवाल जी सहित सभी चैप्टर के पदाधिकारी मौजूद रहेI इसके अतिरिक्त एकल अभियान के सभी सहयोगी संगठनों के प्रतिनिधि एवं क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं ने भी अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराईI
भारत लोक शिक्षा परिषद् के कुशलतापूर्वक संचालन के लिए एवं इसकी कार्यप्रणाली को विस्तृत रूप से समझने के लिए इस बैठक का आयोजन किया गयाI भारत लोक शिक्षा परिषद् के ट्रस्ट बोर्ड के चेयरमैन श्री लक्ष्मी नारायण गोयल जी ने बैठक में उपस्थित सभी महानुभावों का हार्दिक अभिनन्दन करते हुए कहा कि यह बड़े ही हर्ष का विषय है कि हम इतना लंबा सफर तय करके आज इस मुकाम पर पहुंचे हैं, हम सभी तन, मन, धन से जुड़ इस अभियान को मजबूत करने के लिए कार्य कर रहे हैं, निश्चित रूप से हम अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में सफल होंगे I
राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नंदकिशोर अग्रवाल ने इस बैठक में आए हुए सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि एकल अभियान देश में अग्रणी सामाजिक संगठन के रूप में करोड़ो गरीब ग्रामवासियों के शैक्षणिक एवं सामाजिक सशाक्तिकरण हेतु समर्पित है, आज सम्पूर्ण भारतवर्ष में एकल अभियान के अंतर्गत 88,097 एकल विद्यालय संचालित हो रहे है एवं 23,65,009 बच्चे शिक्षा से लाभांन्वित हो रहे हैI जिसमें से भारत लोक शिक्षा परिषद् द्वारा 17805 एकल विद्यालय संचालित किये जा रहे हैI एकल अभियान अपने एक लाख विद्यालय के लक्ष्य को जल्द ही पूर्ण करने की दिशा में अग्रसर हैI
भारत लोक शिक्षा परिषद् के राष्ट्रीय महामंत्री श्री राजीव अग्रवाल जी ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत किया जिसमें उन्होंने वित्तीय विवरण, धन संग्रह, दानदाता संपर्क कार्य (DRW), वनयात्रा, विद्यालय संचालन, नये चैप्टरों का शुभारंभ, मीडिया पब्लिसिटी, क्राउडफंडिंग, रफेल शीट एवं आयोजित होने वाले संस्कृतिक कार्यक्रम की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की साथ ही भविष्य की योजनाओं की भी रूपरेखा उन्होंने सभी के समक्ष प्रस्तुत की I इसके बाद क्रमशः सभी 13 चैप्टरों ने अपनी-अपनी वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की जिसमें उन्होंने चैप्टर द्वारा किये गये कार्यों का विस्तृत विवरण दिया और आगामी योजनाओं को भी सभी के समक्ष प्रस्तुत कियाI इसके पश्चात् एकल अभियान की सभी सहयोगी संगठनों ने अपने-अपने कार्यकलापों के प्रजेंटेशन दिएI एकल विद्यालय के विकास एवं संचालन में आने वाली कठिनाइयों और उसके निवारण पर भी चर्चा की गई साथ ही सभी सहयोगी संगठनों ने एक साथ मिलकर अभियान को गति देने की बात कही I
एकल अभियान के केन्द्रीय कार्यकारिणी समिति के अध्यक्ष श्री बजरंग बागडा जी ने नगर और ग्राम संगठन को मजबूत करने एवं समितियों से संवाद स्थापित करने की बात कही, श्री माधवेंद्र जी ने लखनऊ में नवम्बर माह में होने वाले परिवर्तन कुम्भ की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की I श्री जी. डी. गोयल जी ने बैठक में शामिल हुए सभी महानुभावों का आभार व्यक्त किया और अभियान के कार्यों में समर्पित भाव से सेवारत रहने का आग्रह ही किया I
कार्यकारिणी की बैठक में विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई, क्षेत्र के पदाधिकारियों द्वारा पूछे गये प्रश्नों का महानुभावों ने जवाब भी दिया, एकल विद्यालय के संचालन में आने वाली समस्याओं एवं अभियान की भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की गईI राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बहुत ही सुचारू रूप से संपन्न हुईI