भारत लोक शिक्षा परिषद् के उत्तरी दिल्ली चैप्टर की महिला समिति द्वारा आर्य समाज मंदिर, बी-ब्लॉक, सरस्वती विहार में अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस मनाया गया, जिसका उद्देश्य योगा के माध्यम से तन और मन को स्वस्थ रखना हैI महिला समिति ने विभिन्न प्रकार के योगा सभी लोगों को कराया और उसका लाभ भी बतायाI
इस योगा कार्यक्रम में बीएलएसपी मैनेजिंग कमेटी के चेयरमैन श्री जी.डी.गोयल जी ने सभी को हास्य योगा कराया और उसका लाभ भी सभी को बताया I राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नंद किशोर अग्रवाल जी ने सभी को एकल के बारे में बताया और ज्यादा से ज्यादा लोगों को जुड़ने के लिए प्रेरित किया। एकल अभियान शैक्षणिक समाज के निर्माण में बहुत ही पुनीत कार्य कर रहा है इस पुनीत कार्य से लोगों को अवगत कराया गया । योग कार्यक्रम के इस अवसर पर 11 एकल विद्यालयों हेतु सहयोग भी प्राप्त हुआ।
महिला समिति ने कहा कि ‘करो योग- रहो निरोग’ योग साधना हमें शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रखती है, योगसाधना से मन को शांति मिलती है तथा मन की एकाग्रता भी बढ़ती है। यह सम्पूर्ण कार्यक्रम उत्तरी दिल्ली चैप्टर की महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती साधना गुप्ता जी द्वारा आयोजित कराया गया I मंच संचालन श्रीमती माधुरी अग्रवाल जी द्वारा किया गयाI भारत लोक शिक्षा परिषद् ने कार्यक्रम में शामिल सभी गणमान्य महानुभावों का धन्यवाद् कियाI