भारत के स्टार ओपनर शिखर धवन की वापसी
वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 अगस्त से शुरू हो रही लिमिटेड ओवरों की सीरीज के लिए भारत के स्टार ओपनर शिखर धवन की वापसी हुई है। गब्बर को केवल वनडे और टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत को दो टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी-20 मैच खेलने हैं।
33 साल के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन चोट की वजह से वर्ल्ड कप 2019 से बाहर हो गए थे। अंगूठे में फ्रैक्चर से उबरने के बाद धवन की भारत की वनडे और टी-20 टीम में वापसी हुई है। धवन के टीम इंडिया में शामिल होने की वजह से ओपनिंग में टीम इंडिया को मजबूती मिलेगी। वह रोहित शर्मा के साथ एक बार फिर से ओपनिंग करने के लिए बेताब है।
धवन ने विश्व कप-2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 जून को 117 रनों की शतकीय पारी खेली थी। इसी मुकाबले के दौरान उनके बाएं हाथ के अंगूठे में चोट लग गई थी। इसके बाद उनके अंगूठे पर प्लास्टर किया गया था। धवन के चोटिल हो जाने के बाद रोहित शर्मा के साथ केएल राहुल ने वर्ल्ड कप में भारतीय पारी की शुरुआत की थी।