कहते है कि सफलता की कोई उम्र नही होती है। सफलता उम्र के किसी भी पड़ाव में हासिल की जा सकती है बस जरूरी है तो मेहनत और लगन के साथ इरादों का नेक और मजबूत होना। इस दुनिया में कई ऐसे सफल लोग है जिन्होंने ने अपने दम पर बड़े-बड़े मुकाम हासिल किए है। मगर आज के दौर में कम उम्र में सफलता के मंच पर कदम रखना ही बेहद ख़ास बात होती है। वैसे तो दुनिया में हर प्रोफेशन में ऊंचाईयां छूना सफलता का प्रतीक माना जाता है। लेकिन एक बिज़नेस के क्षेत्र में अपना बिज़नेस को बहुत कम समय में ऊँचाइयों के मुकाम पर स्थापित कर पाना मुश्किल होता है, और ऐसा दमखम रखने वाले इस दुनिया में कम ही लोग होते है।
और आज हम आपको ऐसे बिजनेसमैन के बारें में बताएंगे जिन्होंने ना सिर्फ कम उम्र में ही सफलता स्वाद चखा है बल्कि खुद को और अपने बिज़नेस को प्रतिस्पर्धा की इस दौड़ में शामिल कर इंडस्ट्री में नये-नये आयाम गढ़ रहें है।
अतुल किशन शर्मा जो की एक युवा व्यवसायी हैं और दिल्ली/एनसीआर के रहने वाले हैं। मात्र 21 साल की उम्र में बिजनेस मैन अतुल किशन शर्मा ने साल 2015 में करियर की शुरुआत की थी। इन्होंने बतौर स्टार्ट अप किशन इंवेट्स के नाम पर अपनी इंवेट्स कंपनी को स्थापित किया जो कम समय में ही मार्केट में अपनी पहचान स्थापित करने में सफल रही। बिज़नेस मैन अतुल किशन शर्मा ‘किशन इवेंट्स’ कंपनी के संस्थापक और सीईओ हैं। इसके साथ- साथ अतुल किशन शर्मा भारत की चर्चित कम्पनी राशि केबल्स के प्रोजेक्ट हेड भी हैं। उन्होंने काफी कम उम्र में सफलता हासिल कर युवाओं के लिए एक मिसाल कायम की है।
आपकों बता दे कि अतुल शर्मा हमेशा से अपने काम के प्रति काफी निष्ठावान और कर्मठ रहे हैं, जो सफलता तक पहुंचने का एकमात्र साधन रही। इसलिए अतुल किशन शर्मा ने अपनी मेहनत के बलबूते समाज में ख्याति अर्जित की और समाज में युवाओं के लिए एक प्रेरणादायक सीख भी प्रदान की। अतुल किशन शर्मा के एक सफल बिजनेस मैन बनने में ना सिर्फ उनके परिवार ने सपोर्ट किया बल्कि इनके दोस्त पुलकित शर्मा ने भी इनके साथ आगे बढ़ने में भरपूर साथ दिया।
आपकों बता दे कि आजकल अतुल किशन शर्मा सोशल मीडिया पर भी काफी चर्चित शख्सियत साबित हो रहे हैं, इनके 60k+ से अधिक फॉलोअर्स हैं। किशन इवेंट्स भारत की अग्रणी आयोजन कंपनी है और हरियाणा की सबसे बड़ी कलाकार आयोजक कंपनी के तौर पर भी स्थापित हो रही है। बिज़नेस मैन अतुल किशन शर्मा ने अपनी इवेंट कंपनी द्वारा सिंगर अक्की कल्याण,सुमित गोस्वामी, शिवा पंडित, YC गुज्जर को लांच किया, जो आज अपने क्षेत्र में चरम स्थान पर हैं।
अतुल किशन और उनकी इंवेट कंपनी ने नामी-गिरामी पंजाबी गायककारों के साथ भी काम किया। -जिसमें करण सेबी, परमिश वर्मा जैसे बड़ें कलाकारों के नाम मौजूद है। साथ ही हिट यूटूबर्स जैसे कि हाफ इंजीनियर, जतिन शर्मा, प्रदीप खेरा के साथ भी काम कर चुके हैं। हाल ही में उन्होंने अपने एक इवेंट त्रवेलिनो क्रिएटर्स टू थाईलैंड के द्वारा कई चर्चित लोगों को थाईलैंड भेजा।
इतनी कम उम्र में दिन- रात काम करके स्वयं को ही नहीं अपितु अन्य कलाकारों की प्रतिभाओं को निखारने और लोगों के सामने टैलेन्ट पेश कर उन्हें भी सफलता की ओर अग्रसर किया। यह कहना बिल्कुल भी ग़लत नही होगा कि सफल बिज़नेस मैन अतुल किशन शर्मा ने यह साबित कर दिया कि सफलता प्राप्त करने के लिए उम्र की नहीं बल्कि कौशल तथा जज़्बे की आवश्यकता होती है।