कॉमनवेल्थ गेम्स में महिला टी-20 क्रिकेट को शामिल किए जाने की कोशिश आईसीसी की उस कवायद का हिस्सा है, जिसमें उसका इरादा महिला क्रिकेट को अधिक लोकप्रिय बनाने और वैश्विक स्तर पर इसे ख्याति दिलाने का है. आईसीसी का लक्ष्य अधिक से अधिक महिलाओं को इस खेल के प्रति आकर्षित करने और इसमें करियर बनाने के लिए प्रोत्साहित करने का है.
कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए टी-20 क्रिकेट एक शानदार अनुभव होगा. इससे महिला क्रिकेट को वैश्विक स्तर पर अपनी छाप छोड़ने का बेहतरीन अवसर मिलेगा. जो भी महिला क्रिकेटर इन खेलों में हिस्सा लेंगी वो इस ऐतिहासिक लम्हे का गवाह बनकर खुद को बेहद खुशकिस्मत महसूस करेंगी.
कॉमनवेल्थ गेम्स में 1998 के बाद अब 2022 में क्रिकेट की वापसी हो रही है. बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में आठ टीमें हिस्सा लेंगी. टूर्नामेंट में आठ मुकाबले होंगे जो सभी एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जाएंगे. इसी मैदान पर आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 का सेमीफाइनल मुकाबला भी हुआ था, जिसमें मेजबान इंग्लैंड ने पांच बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को मात देकर फाइनल में जगह बनाई थी. 1998 में कुआलालंपुर कॉमनवेल्थ गेम्स में हुए वनडे क्रिकेट के टूर्नामेंट में दक्षिण अफ्रीका ने स्वर्ण पदक हासिल किया था.