Friday, November 22, 2024
Home Daily Diary News राम जन्मभूमि मामला सर्वोच्च न्यायालय का ऐतिहासिक फैसला

राम जन्मभूमि मामला सर्वोच्च न्यायालय का ऐतिहासिक फैसला

खाली जमीन पर नहीं बनाई गई थी मस्जिद

फैसले में ASI (भारतीय पुरातत्त्व सर्वेक्षण) का हवाला देते हुए कहा गया कि बाबरी मस्जिद का निर्माण किसी खाली जगह पर नहीं किया गया था. विवादित जमीन के नीचे एक ढांचा था और यह इस्लामिक ढांचा नहीं था. कोर्ट ने कहा कि पुरातत्व विभाग की खोज को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता.

कोर्ट ने ASI रिपोर्ट के आधार पर अपने फैसले में ये भी कहा कि मंदिर तोड़कर मस्जिद बनाने की भी पुख्ता जानकारी नहीं है. लेकिन इससे आगे कोर्ट ने कहा कि मुस्लिम पक्ष विवादित जमीन पर दावा साबित करने में नाकाम रहा है.

निर्मोही अखाड़े का दावा खारिज

निर्मोही अखाड़े की लिखित दलील में कहा गया था कि विवादित भूमि का आंतरिक और बाहरी अहाता भगवान राम की जन्मभूमि के रूप में मान्य है. हम रामलला के सेवायत हैं और ये हमारे अधिकार में सदियों से रहा है. निर्मोही अखाड़े ने अपनी दलील में कहा था कि हमें ही रामलला के मंदिर के पुनर्निर्माण, रखरखाव और सेवा का अधिकार मिलना चाहिए. अखाड़े के इस दावे को कोर्ट ने खारिज कर दिया और विवादित जमीन पर मंदिर निर्माण के लिए अलग से ट्रस्ट बनाने का आदेश दिया.

वहीं, शिया वक्फ बोर्ड का दावा भी सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया. शिया वक्फ बोर्ड ने कहा था कि मस्जिद मीर बाकी ने बनवाई थी, जो एक शिया थे, ऐसे में यह मस्जिद सुन्नियों को नहीं दी जा सकती. कोर्ट ने शिया वक्फ बोर्ड के इस दावे को भी खारिज कर दिया.

संविधान पीठ ने अपने 1045 पन्नों के फैसले में कहा कि नयी मस्जिद का निर्माण ‘प्रमुख स्थल’ पर किया जाना चाहिए । साथ ही उस स्थान पर मंदिर निर्माण के लिये तीन महीने के भीतर एक ट्रस्ट गठित किया जाना चाहिए जिसके प्रति हिन्दुओं की यह आस्था है कि भगवान राम का जन्म यहीं हुआ था।

इस स्थान पर 16वीं सदी की बाबरी मस्जिद थी जिसे कार सेवकों ने छह दिसंबर, 1992 को गिरा दिया था। विवादित स्थल गिराये जाने की घटना के बाद देश में सांप्रदायिक दंगे भड़क गये थे।

पीठ ने कहा कि 2.77 एकड़ की विवादित भूमि का अधिकार राम लला विराजमान को सौंप दिया जाये, जो इस मामले में एक वादकारी हैं। हालांकि यह भूमि केन्द्र सरकार के रिसीवर के कब्जे में ही रहेगी।

न्यायालय ने कहा कि हिन्दू यह साबित करने में सफल रहे हैं कि विवादित ढांचे के बाहरी बरामदे पर उनका कब्जा था और उप्र सुन्नी वक्फ बोर्ड अध्योध्या विवाद में अपना मामला साबित करने में विफल रहा है।

संविधान पीठ ने यह माना कि विवादित स्थल के बाहरी बरामदे में हिन्दुओं द्वारा व्यापक रूप से पूजा अर्चना की जाती रही है और साक्ष्यों से पता चलता है कि मस्जिद में शुक्रवार को मुस्लिम नमाज पढ़ते थे जो इस बात का सूचक है कि उन्होंने इस स्थान पर कब्जा छोड़ा नहीं था।

शीर्ष अदालत ने कहा कि मस्जिद में नमाज पढ़ने में बाधा डाले जाने के बावजूद साक्ष्य इस बात के सूचक है कि वहां नमाज पढ़ना बंद नहीं हुआ था।

RELATED ARTICLES

इंडिया हैबिटेट सेंटर के विजुअल ऑर्ट्स गैलरी में संजीव सिन्हा फाउंडेशन द्वारा दिवंगत कलाकार संजीव सिन्हा की लगी प्रदर्शनी

नई दिल्ली के इंडिया हैबिटेट सेंटर में संजीव सिन्हा फाउंडेशन द्वारा दिवंगत कलाकार संजीव सिन्हा के गहन कार्यों को प्रदर्शित करने वाली प्रदर्शनी, ब्वायंट...

नोएडा में 25 समाजों द्वारा बेबी रानी मौर्य का भव्य स्वागत

नोएडा के सेक्टर-52 में आयोजित एक विशेष सम्मेलन में उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट मंत्री और पूर्व राज्यपाल बेबी रानी मौर्य जी का भव्य...

प्रसिद्ध मास्टर शेफ की लिखी रेसिपी पुस्तक ‘ कुलिनरी फ्लेवर्स ‘ और ‘शेफ सिक्रेट ‘ का भव्य विमोचन

आधुनिक समय में लोगों को पारंपिक खाना बनाने की तकनीक देने के लिए अपनी नई रेसिपी बुक लेकर आए है। जाने माने प्रसिद्ध मास्टर...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

इंडिया हैबिटेट सेंटर के विजुअल ऑर्ट्स गैलरी में संजीव सिन्हा फाउंडेशन द्वारा दिवंगत कलाकार संजीव सिन्हा की लगी प्रदर्शनी

नई दिल्ली के इंडिया हैबिटेट सेंटर में संजीव सिन्हा फाउंडेशन द्वारा दिवंगत कलाकार संजीव सिन्हा के गहन कार्यों को प्रदर्शित करने वाली प्रदर्शनी, ब्वायंट...

नोएडा में 25 समाजों द्वारा बेबी रानी मौर्य का भव्य स्वागत

नोएडा के सेक्टर-52 में आयोजित एक विशेष सम्मेलन में उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट मंत्री और पूर्व राज्यपाल बेबी रानी मौर्य जी का भव्य...

प्रसिद्ध मास्टर शेफ की लिखी रेसिपी पुस्तक ‘ कुलिनरी फ्लेवर्स ‘ और ‘शेफ सिक्रेट ‘ का भव्य विमोचन

आधुनिक समय में लोगों को पारंपिक खाना बनाने की तकनीक देने के लिए अपनी नई रेसिपी बुक लेकर आए है। जाने माने प्रसिद्ध मास्टर...

प्राकृतिक चिकित्सा दिवस पर अध्यात्म से आनंद की ओर पर आरजेएस पीबीएच कार्यक्रम

पटना। राम-जानकी संस्थान पाॅजिटिव ब्राॅडकास्टिंग हाउस (आरजेएस पीबीएच) और आरजेएस पॉजिटिव मीडिया के संयुक्त तत्वावधान में पटना में 18 नवंबर प्राकृतिक चिकित्सा दिवस पर...

Recent Comments