नई दिल्ली:- दुनिया के सबसे बड़े व्यापार मेले का आज अंतिम दिन है। इंडिया इंटरनैशनल ट्रेड फेयर लगातार 3 साल से बहुत कम जगह पर आयोजित हो रहा है, लेकिन लोगों का रुझान कम नहीं हो रहा है। इस साल का ट्रेड फेयर सिर्फ 6 हॉलों में लगा है। इसके बावजूद पिछले 11 दिनों में करीब 4 लाख लोग आ चुके हैं। मेला में सजावटी व कॉस्मेटिक्स सामान के साथ गर्म रेडिमेड ड्रेस व शॉल आदि की खरीदारी भी खूब हुई है।
विदेशी पवेलियनों में रौनक रही कम ट्रेड फेयर में विदेशी पवेलियन दर्शकों के आकर्षण का केंद्र नहीं बन सके। हॉल नं. 9 व 10 में लगे विदेशी पवेलियनों में आधुनिक तकनीक की मशीनरी व उपकरण न के बराबर थे। चीन ने जरूरी वॉशिंग मशीन, गीजर व जूसर आदि का प्रदर्शन किया है, लेकिन वो भी बेहद सीमित मात्र में हैं। अनेक सामान बिक जाने के कारण कई स्टॉल खाली पड़े हुए हैं। ट्रेड फेयर में 21 देशों की 200 से अधिक कंपनियों ने भाग लिया है, लेकिन वे तकनीक नहीं बल्कि बादाम, काजू व खाने-पीने का सामान और सजावटी व कॉस्मेटिक्स की चीजें अधिक प्रदर्शित कर रही हैं।
दिल्ली पुलिस मेला की सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त कर रखे हैं। 200 से अधिक नए सीसीटीवी लगाए गए और 50 से अधिक महिला पुलिस कर्मी सादे कपड़ों में घूम रही है। आईटीपीओ के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर राजेश अग्रवाल ने बताया है कि अगले साल मेला एक लाख स्क्वायर फुट से अधिक जगह में लगेगा। इसके लिए देशी और विदेशी प्रमुख कंपनियों को शामिल करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं।