टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली फिर से ICC टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 हासिल कर लिया है | उन्हों ने आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ को पछाड़ कर यह ख्याति हासिल की | 928 अंक के साथ विराट कोहली शीर्ष पर जबकि 923 अंक के साथ स्टीव स्मिथ दूसरे नंबर पर क़ाबिज़ है | विराट कोहली ने यह ख्याति अपने पिछले मैच बांग्लादेश के साथ पिंक बॉल टेस्ट सीरीज में प्राप्त की , उन्हों ने 136 रण की पारी खेल कर खुद को नंबर 1 बल्लेबाज़ बनाया जबकि स्टीव स्मिथ अपने पिछले दोनों टेस्ट में कुछ खास नहीं कर पाये, ब्रिस्बेन टेस्ट में उन्हों ने मात्र 4 रन जबकि एडिलेड टेस्ट में 36 रन की पारी खेली , फलस्वरूप उन्हें दूसरे नंबर पर खिसकना पड़ा |
इन्हें भी देखे;
- विराट कोहली 928 अंक के साथ icc टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 बल्लेबाज़ बने
- आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ 923 अंक के साथ दूसरे नंबर पर क़ाबिज़
- कोहली बांग्लादेश के खिलाफ 136 रन की पारी खेल कर बने नंबर 1
- तीसरे नंबर पर केन बिलियम्सन बरकरार