संजय दत्त अपने लुक को लेकर काफी टाइम से सुर्खियों में बने हुए है। वो अपने लुक को लेकर काफी बार चर्चे में आए है। आशुतोष गोवारिकर द्वारा निर्देशित फिल्म पानीपत रिलीज के लिए तैयार है। इस फिल्म में संजय दत्त विलेन की भूमिका निभा रहे हैं। उनकी ज्यादातर फिल्मों की तरह इस फिल्म में भी उनके लुक की काफी चर्चा हो रही है।
इस पीरियड फिल्म में अर्जुन कपूर और कृति सेनन जैसे सितारे नजर आएंगे। इस फिल्म में संजय दत्त विलेन की भूमिका निभा रहे हैं। बात करते है संजय दत्त की ऐसी ही कुछ फिल्मों के बारे में जिनमें दिखा संजय दत्त का डेडली अवतार।
सबसे पहले बात करते है संजय खलनायक की फिल्म खलनायक 1993 में आयी थी जो सुभाष घई ने डायरेक्ट किया था। संजय ने इस फिल्म में बल्लू नाम के आतंकी का रोल किया था। इंस्पेक्टर की भूमिका में जैकी श्रॉफ नजर आए थे। ये वही दौर था जब संजय का नाम मुंबई बम धमाकों में आया था और इस फिल्म के साथ ही कई लोगों के दिमाग में संजय के अपराधी होने की छवि को मजबूती मिली थी। ये संजय के करियर के सबसे आइकॉनिक रोल्स में शुमार किया जाता है।
कारतूस (1999) कारतूस में संजय दत्त के लुक को मिश्रित प्रतिक्रियाएं मिली थीं। उनके बाल आधे हिप्पी कल्चर से प्रभावित थे वहीं आधे बाल स्ट्रेट थे। संजय दत्त ने फिल्म में क्रिमिनल राजा का रोल निभाया था।
वास्तव (1999) महेश मांजरेकर द्वारा निर्देशित फिल्म वास्तव को संजय के करियर की बेस्ट परफॉर्मेंस में शुमार किया जाता है. माना जाता है कि इस फिल्म की कहानी कुछ हद तक अंडरवर्ल्ड गैंग्स्टर छोटा राजन की जिंदगी पर आधारित थी। फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियन्स से अच्छा रिस्पॉन्स मिला था और ये साल 1999 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी। संजय ने इस फिल्म के साथ ही फिल्मफेयर अवॉर्ड जीता था।
इसके अलावा संजय दत्त ने कांटे (2001), प्लान (2004), मुसाफिर (2004), और अग्निपथ (2012) इन सभी फिल्मो में संजय दत्त का किरदार जबर्जस्त था।
संजय दत्त अपनी लेटेस्ट पीरियड फिल्म ”पानीपत” में अब्दाली का रोल निभा रहे हैं और अपनी पावरफुल मौजूदगी से फिल्म का ट्रंप कार्ड माने जा रहे हैं। देखना ये होगा कि संजय दत्त की ये फिल्म क्या कमाल दिखा पाती है।