प्याज की कीमते लगातार बढ़ती जा रही जिससे आम आदमी को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
सरकार के तमाम प्रयासों का खास असर होता नहीं दिख रहा है। तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद और पश्चिम बंगाल के हावड़ा सहित देश के कई शहरों में प्याज का दाम 150 रुपये किलो तक पहुंच गया है। बारिश की वजह से पिछले कुछ दिनों में प्याज की आपूर्ति फिर बाधित हुई है, जिसकी वजह से रेट और बढ़ते ही जा रहे हैं।
इसकी वजह से गरीब और मध्यम वर्ग के लोगो के लिए सब्जी खाना भी मुश्किल हो गया है। हैदराबाद की एक महिला कोमला ने न्यूज एजेंसी एनएआई को बताया, ‘प्याज के दाम शहर में बहुत ज्यादा हो गए हैं। अब इसे खरीदना सिर्फ अमीरों के बस की बात है। गरीब तो प्याज खरीद ही नहीं सकता.’
उधर पश्चिम बंगाल के हावड़ा में भी प्याज का दाम 150 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया है। इसकी वजह से आम लोग जो कभी प्याज 1-2 किलो खरीदते थे, अब 250 ग्राम तक प्याज खरीदने को मजबूर हो रहे है।
एक कारोबारी ने कहा कि सरकार को तत्काल इस मामले में दखल देनी चाहिए। प्याज के थोक व्यापारी श्रीनिवास गौड ने कहा, ‘पहले जो व्यापारी 5 बोरी प्याज ले जाते थे, वे एक बोरी खरीद रहे हैं। जो आम लोग 5 किलो प्याज खरीदते थे, अब 1 किलो प्याज में ही काम चला रहे हैं। इतना महंगा प्याज भला गरीब कैसे खरीद सकते हैं.’