गुरुवार 26 दिसंबर को साल 2019 का आखिरी सूर्य ग्रहण देखने को मिला। इस सूर्य ग्रहण का असर भारत में भी दिखा। भारत में सुबह करीब 8 बजे लोगों ने आसमान में सूर्यग्रहण का नजारा देखा।
भारत के अलावा यूरोप, एशिया, ऑस्ट्रेलिया और अफ्रीका के देशों में भी सूर्य ग्रहण देखने को मिला।
केरल में प्रशासन और साइंस क्लब्स द्वारा सूर्य ग्रहण देखने के विशेष इंतजाम किए गए थे। केरल के कन्नूर, कसारगोडे, कोझिखोडे और वायनाड में बहुत साफ तरीके से सूर्य ग्रहण देखने को मिला । साइंस सोसायटी केरला चैप्टर द्वारा सूर्य ग्रहण देखने के लिए तमाम इंतजामात किए गए। लोगों ने वहां पहुंच कर साल के आखिरी सूर्य ग्रहण को देखा।
सूर्य ग्रहण को खुली आंखों से देखने पर रेटिना को नुकसान पहुंचता है। इस कारण लोगों ने खास उपकरणों से इसे देखा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सूर्य ग्रहण की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “बहुत से भारतीयों की तरह मैं भी सूर्य ग्रहण को लेकर उत्सुक था. दुर्भाग्य से बादलों की वजह से मैं सूर्य ग्रहण नहीं देख सका लेकिन कोझिकोड में सूर्य ग्रहण की झलकें देखीं. विशेषज्ञों के साथ बातचीत कर इस विषय पर मेरा काफी ज्ञानवर्धन हुआ.”
पीएम मोदी ने सूर्य ग्रहण का दीदार करते हुए तस्वीरें शेयर की तो सोशल मीडिया यूजर्स प्रतिक्रिया देने लगे. जब एक यूजर ने लिखा कि पीएम मोदी जी, आपकी इन तस्वीरों का मीम बनने जा रहा है. इस पर पीएम मोदी ने जवाब दिया कि आपका स्वागत है…आनंद उठाइए.
सूर्यग्रहण को लेकर हम बता दे की भारत में बहुत सारे अंधविश्वास है जो अभी भी सेकड़ों सालो से अंधभक्त मानते आ रहे है. जबकि सूर्यग्रहण और चंद्रग्रहण किसी खोगोलिक घटना के अलावा कुछ भी नही |