राजस्थान के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने अपने ही पार्टी के विरोध में बयान दे कर बच्चों की मौत पर निंदा जाहिर की , जी हाँ सचिन पायलट राजस्थान के उप मुख्यमंत्री के तौर पर कोटा में जे के लोन अस्पताल में हो रहे बच्चों की मौत पर अपने ही सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा की 13 महीने तक सत्ता में रहने के बाद मुझे लगता है कि इसके लिए पिछली सरकार को दोष देने का कोई मतलब नहीं है। जवाबदेही तय होनी चाहिए |
गौरतलब है कि राजस्थान के कोटा जिले के जेके लोन अस्पताल में दिसंबर के अंतिम दो दिन में कम से कम 8 और शिशुओं की मौत हो गई। इसके साथ ही आज अस्पताल में मरने वाले शिशुओं की संख्या अस्पताल में बच्चों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 107 तक पहुंच गया है। पिछले 23-24 दिसंबर को 48 घंटे के भीतर अस्पताल में 10 शिशुओं की मौत को लेकर काफी हंगामा हुआ था। हालांकि, अस्पताल के अधिकारियों ने कहा था कि यहां 2018 में 1,005 शिशुओं की मौत हुई थी और 2019 में उससे कम मौतें हुई हैं।
जबकि केंद्र सरकार भी सक्रिय हो गई है। गत गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत से फोन पर बात करने के बाद विशेषज्ञ दल भेजने के निर्देश दिए दल अस्पताल में कमियों का विश्लेषण करने बाद तत्काल जरूरी कदमों की अनुशंसा करेगा |