बीती रात देश के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय जेएनयू के छात्रों पर नकाबपोशों ने हमला कर लगभग 2 दर्जन छात्रों को पिटा | छमदीदों के मुताबिक घटना उस वक्त की हैं जब यूनिवर्सिटी कैंपस में अंधेरा छाया 50 से अधिक नकाबपोश हमलावर ने होस्टल पर हमला कर लाठी डण्डे बरसाने लगे जिसमें 2 दर्जन से जादा छत्र घायल हो गए साथ कैंपस में तोड़ फोड़ व की गयी, इस बीच जेएनयू के दोनों छात्रसंघ के बीच आरोप प्रत्यारोप दौर चल रहा है|
हमला होते हीं सभी घायल छात्रों को एम्स के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया | घायल छात्रों ने बताया की नकाबपोशों का एक झुंड उन पर टूट पड़े डण्डे और लाठियों से की वारिस कर किसी के सीर को चोट पहोचाई तो किसी के हाथ पावँ तोड़ दिये गए|
साथ हीं कैंपस में हुई हिंसा की जेएनयू प्रशासन ने निंदा की है.हिंसा कैसे घटी इस पर जेएनयू रजिस्ट्रार ने बयान जारी किया है. उनका कहना है कि 1 जनवरी 2020 से विश्वविद्यालय का शीतकालीन सत्र शुरू हुआ था जिसके बाद छात्रों का रजिस्ट्रेशन जारी था | लेकिन 3 जनवरी को रजिस्ट्रेशन का विरोध कर रहा एक गुट कॉम्युनिकेशन एंड इन्फ़ॉर्मेशन सर्विसेज़ परिसर में घुस आया और इंटरनेट सर्वर को बेकार कर दिया. उन छात्रों की पहचान करने के बाद पुलिस में शिकायत की गई.
इसके बाद 4 जनवरी को फिर से रजिस्ट्रेशन शुरू हुआ लेकिन इसके बाद फिर से एक छात्र समूह ने इंटरनेट के साथ-साथ बिजली की सप्लाई रोक दी. विरोध प्रदर्शन करने वाले छात्र समूह ने कुछ स्कूलों की इमारत को भी बंद कर दिया.जेएनयू प्रशासन ने आगे कहा है कि 5 जनवरी को रजिस्ट्रेशन करा चुके छात्र स्कूल बिल्डिंग में जा रहे थे जिनको रोका गया. इसके बाद 5 जनवरी की दोपहर को स्कूलों के साथ-साथ होस्टल परिसर में रजिस्ट्रेशन का विरोध करने वाले और रजिस्ट्रेशन करा चुके छात्रों में हाथापाई हुई.
प्रशासन का कहना है कि शाम 4.30 बजे रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया का विरोध कर रहे छात्रों के समूह ने रजिस्ट्रेशन करा रहे छात्रों को पिटा. इसके बाद नक़ाब पहने बदमाश पेरियार होस्टल के कमरों में घुसे और छात्रों पर डंडों और रोड से हमला किया.जेएनयू प्रशासन ने आगे घटना की निंदा करते हुए कहा है कि वो उस हर छात्र के साथ खड़ा है जो शांतिपूर्ण तरीक़े से अपनी पढ़ाई जारी रखना चाहते हैं | जेएनयू प्रशासन ने कहा है कि नियमों का उल्लंघन करते हुए कैंपस के शांतिपूर्ण शैक्षणिक माहौल को बाधित करने वालों को बख़्शा नहीं जाएगा. जेएनयू ने कहा है कि अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज की कराई गई है |
दिल्ली पुलिस ने जेएनयू के मेन गेट पर भारी पुलिस दल तैनात कर दिये हैं. वहीं, जेएनयू के गेट के बाहर और आईटीओ स्थित दिल्ली पुलिस हेडक्वार्टर के बाहर इस घटना को लेकर विरोध प्रदर्शन हुए हैं.