प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दो दिन के दौरे पर कोलकाता जा रहे हैं । गौरतलब हैं की कल ही नागरिकता संशोधन कानून को लागू किया गया हैं नागरिकता कानून लागू होते हीं प्रधानमंत्री का आज कोलकाता दौरा हैं जहां तृणमूल कांग्रेस समेत तमाम लेफ्ट व विपक्षी पार्टी इसका विरोध कर रही हैं | प्रधानमंत्री मोदी के विरोध में गो बैक मोदी नारे लगाए व पुतले फुके जा रहे हैं | हाला की इस दौरे के द्वारन प्रधानमंत्री ममता बनर्जी से भी मिलेंगे । इस बात को लोग सियासी दाव पेंच से जोड़ कर देख रहे हैं |
प्रधानमंत्री आज सुबह हीं ट्वीट करते हुए बताया की मैं आज बहुत हीं उत्साहित हूं मुझे आज और कल पश्चिम बंगाल में रामकृष्ण मिशन में समय व्यतीत करने का सौभाग्य प्राप्त करूंगा वह भी तब जब हम स्वामी विवेकानंद की जयंती मना रहे होंगे । उस जगह के बारे में कुछ खास हैं उन्हों ने आगे लिखा, “फिर भी वहां कुछ कमी होगी.”उन्हों ने लिखा, “आदरणीय स्वामी आत्मस्थानंदजी वहां नहीं होंगे. मुझे ”जन सेवा को प्रभु सेवा” का सिद्धांत उन्हों ने ही सिखाया था. रामकृष्ण मिशन में उनकी अनुपस्थिति अकल्पनीय हैं|
वहीं नागरिकता कानून से पूरे बंगाल में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं इसी को मध्य नज़र रखते हुए सुरक्षा बढ़ा दी गयी हैं साथ सोश्ल मीडिया पर गो बैक मोदी के नाम का हैश टैग को संबोधित करते विरोध प्रदशन को हवाई अड्डे के समीप रखने की बात की जा रही है जिससे प्रधानमंत्री को रोका जा सके साथ सुरक्षाकर्मी के हवाले से यह बताया जा रहा हैं की हवाई अड्डे से जो सड़क जुड़ती हैं उसे पूरी तरह रोक दिया गया है सुरक्षा को प्राथमिकता पर रखी जा रही है |
नागरिकता कानून को पूरे भारत में कल लागू कर दिया गया , हालांकि, ये भी बता दें कि पूर्वोत्तर के कुछ क्षेत्रों/राज्यों को केंद्र सरकार ने इनर लाइन परमिट में रखा हैं, जिसके कारण ये कानून वहां पर लागू नहीं होता है. इनमें मणिपुर, अरुणाचल, मेघालय के कुछ क्षेत्र शामिल हैं.पूर्वोत्तर के संगठनों का कहना है कि अगर अधिकतर बाहरियों को वहां की नागरिकता मिलती है, तो स्थानीय अस्मिता, भाषा, कल्चर, लोगों पर इसका बुरा असर होगा. इसका अधिकतर विरोध असम में किया जा रहा है