नई दिल्ली: देश भर में फैल रहे है कोरोना वायरस के संकट को देखते हुए फ्रेटरनिटी कप 2020 स्थगित कर दिया गया है, ये फ्रेटरनिटी कप पूर्वोत्तर भारत के लिये काम करने वाली संस्था माय होम इंडिया के द्वारा आयोजित किया जाता है, जिसमें 16 पूर्वोत्तर की टीमें फुटबॉल मैंच खेलती है। इस वर्ष भी यह फुटबॉल टूर्नामेंट 14 मार्च से डॉ अंबेडकर स्टेडियम दिल्ली में आयोजित किया जा रहा था लेकिन भारत सरकार के निर्देशों को देखते हुए इसे स्थगित कर दिया गया है। माय होम इंडिया के मैनेजिंग ट्रस्टी विनय पाण्डेय ने इस संबंध में बोलेते हुए कहा है कि माय होम इंडिया समाज के लिये काम करने वाली अग्रणी संस्था है और फ्रेटरनिटी कप पूर्वोत्तर भारत के लोंगो को खेल के माध्यम से शेष भारत से जोड़ने वाला टूर्नोमेंट है, जिसे प्रतिवर्ष दिल्ली में आयोजित किया जाता है। लेकिन देश में कोरोना वायरस के फैले संकट को देखकर माय होम इंडिया ने फ्रेटरिनटी कप 2020 को स्थगित कर दिया है, इस मौके पर विनय पाण्डेय ने लोगों से कोरोना वायरस से बचने के लिये जागरूक रहने की भी अपील की है।
कोरोना वायरस के संकट से टला माय होम इंडिया का फ्रेटरनिटी कप 2020
RELATED ARTICLES