भारत लोक शिक्षा परिषद् द्वारा संचालित एकल विद्यालय के आचार्यों ने वैश्विक महामारी कोरोना के प्रति ग्रामीण लोगों को जागरूक करने के लिए गावों में घरों की दीवारों पर स्लोगन लिखकर जागरूकता फ़ैलाने का कार्य कर रही हैं।
एकल अभियान पंचमुखी शिक्षा के माध्यम से ग्रामीण एवं वनवासी परिवारों एवं उनके बच्चों के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, संस्कार, स्वावलंबन एवं जागरण का कार्य कर रहा है। स्वास्थ्य और जागरण को जन जन तक पहुंचाने के लिए एकल के सभी ग्रामीण कार्यकर्ता समर्पित भाव से सेवारत है। कोरोना जैसी विश्वव्यापी महामारी से भारत के ग्रामीण परिवेश को बचाने के लिए
एकल अभियान राष्ट्र निर्माण की दिशा में लगातार ऐसे कार्य करता है जिससे हमारे ग्रामीण परिवार आने वाले चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार रहे। एकल विद्यालय में पढ़ाने वाली आचार्यों ने बहुत ही अच्छा स्लोगन लिखकर एक इस महामारी के प्रति लोगों को जागरूक किया है। यह बड़े ही हर्ष का विषय है कि जहां पर सरकारें भी नहीं पहुंच पा रही है वहां पर एकल विद्यालय के माध्यम से गांव को बचाने का कार्य किया जा रहा है।
स्वास्थ्य भारत समृद्ध भारत