जहाँ एक तरफ पूरी दुनिया इस कोरोना वायरस से जूझ रही है तो वहीं दूसरी तरफ भारत देश का कौना -कौना भी इस संक्रमण से लड़ रहा है। पूरा भारत देश 21 दिन के लॉकडाउन के ताले से बन्द है। मगर इस लॉकडाउन के चलते कई लोग अलग-अलग समस्याओं से घिरा हुआ है। विश्व में भंयकर संक्रमण के चलते देश में इस वायरस से बचाव के लिए उपाए किए जा रहें है जिसमें मुंह पर मास्क लगाने से लेकर, हाथो को सैनेटाइज करने के लिए लोगो को ज्यादा से ज्यादा संख्या में जागरूक किया जा रहा है। देश के कौने-कौने में सरकार और कई लोगो द्वारा साबुन और हैंड सैनेटाइजर को पहुँचाया जा रहा है।
मगर देश की जनसंख्या को देखते हुए पूरे देश के गांवों तक हैंड सैनेटाइ़़जर और साबुन नही पहुंच पा रहा है। इस वजह के चलते गांवो के लोग अपने -अपने स्तर पर इस संक्रमण से बचाव के लिए घरेलू नुस्खे अपना रहें है।
जी हाँ हरियाणा के सुन्दरपुर गांव का एक ऐसा अनोखा प्रयास सामने आया है जिसे सुनकर और जानकर सभी लोग इसकी सराहना कर रहें है। जी हम आपको बता दें कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए पूरे गांव, गली-मोहल्ले और घर-घर में गूग्गल की धूणी दी गई जो एक प्रकार से पूरे गांव को सैनेटाइज कर रहा है। इस अनोखे प्रयास से पूरे गावं के लोग अभी तक इस संक्रमण के जद में नही आए है।
सभी गांंववासी और शहर के लोग इस कदम की प्रशंसा कर रहे है तो वही सिरसा से लेकर दिल्ली की कई पुलिस बुथ आई और इस उपाय को अच्छे से जाना साथ ही इस गुग्गल की धूणी से पूरे घर और गली को कैसे सैनेटाइज किया जाए वो गांव वालों ने भी गाइड किया।
गांव के कुछ लोग मिलकर पूरे गांव के घर -घर जाकर इस धूणी द्वारा सैनेटाइज कर रहें है, जिससे लोगों तक कोरोना नाम की इस महामारी के संक्रमण को पहुंंचने से रोका जा सकें।