कोरोना वायरस का कहर जारी है. हालत ये है कि पिछले एक महीने में कोरोना के एक करोड़ मरीज सामने आए हैं. पिछले 24 घंटों में दुनिया में 2 लाख 90 हजार नए मामले सामने आए हैं और 5 हजार 133 लोगों की जान चली गई. राहत की बात ये है कि कुल तीन संक्रमितों में से दो करोड़ 25 लाख से ज्यादा लोग ठीक भी हुए हैं।
वर्ल्डोमीटर के अनुसार, दुनियाभर में अबतक 3 करोड़ 10 लाख लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. इसमें से 9 लाख 60 हजार (3.10%) लोगों ने अपनी जान गंवा दी है तो वहीं 2 करोड़ 25 लाख (73%) से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं. पूरी दुनिया में 74 लाख से ज्यादा एक्टिव केस हैं यानी कि फिलहाल इतने लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
America,Brazil जैसे देशों में कोरोना मामले और मौत के आंकड़ों में कमी आई है. भारत ही एक मात्र देश है जहां कोरोना महामारी सबसे तेजी से बढ़ रही है. हालांकि कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की लिस्ट में अमेरिका पहले पायदान पर है. यहां अबतक 69 लाख से ज्यादा लोग संक्रमण के शिकार हो चुके हैं. अमेरिका में पिछले 24 घंटों में 42 हजार से ज्यादा नए केस आए हैं. वहीं ब्राजील में 24 घंटे में 30 हजार से ज्यादा मामले आए हैं।