नई दिल्ली :(आरजेएस पाॅजिटिव मीडिया) श्री देवोत्थान सेवा समिति (पंजी) के तत्वाधान में आयोजित 19वी अस्थि कलश विसर्जन यात्रा के लिए अस्थियों की सफाई का कार्य शुरू हो गया है। समिति के अध्यक्ष श्री अनिल नरेन्द्र ने बताया कि यह यात्रा दिनांक 02 अक्टूबर 2020 ( शुक्रवार) प्रात: 9 बजे शहीदी पार्क, आईटीओ, नई दिल्ली से हरिद्वार के लिए रवाना होगी। जहा अगले दिन दिनांक 03 अक्टूबर 2020 (शनिवार) प्रात 9 बजे यात्रा पुनः निष्काम सेवा ट्रस्ट भूपतवाला हरिद्वार से निकलेगी और दोपहर 12:30 बजे सभी एकत्रित हुतात्माओ का 100 किलो दूध की धारा व वैदिक रीति, मंत्रोच्चारण के साथ कनखन स्थित सतीघाट पर विसर्जन किया जाएगा। समिति के महामंत्री व यात्रा संयोजक श्री विजय शर्मा ने बताया कि पंकज आंगरा के नेतृत्व में युवा टीम के नमन शर्मा, रिदम कुमार,उत्कर्ष कुमार,गोविंद तेवतिया,दिशांत,नकुल यादव,हर्ष कौशिक,कप्तान सिंह,नीरज, कृष्णा,संजय वालिया,दिव्यांशु,अरुण सिंह,गोपाल वर्मा,दिनेश भारद्वाज,आशीष कश्यप, शारदा प्रषाद, राजकुमार, किरण दीप कौर द्वारा दिल्ली एनसीआर से एकत्रित 4896 ( चार हजार आठ सौ छियानव ) अस्थियों की सफाई कर उनमें से राख हटाकर अस्थियो को चुना गया। श्री शर्मा ने बताया कि यह सारी प्रक्रिया निगम बोध घाट स्थित बारादरी भवन में जारी है उन्होंने कहा कि इस बार केवल दिल्ली एनसीआर से ही अस्थियों का एकत्रिकरण किया गया, वैश्विक माहमारी कोरॉना काल के दौरान जो भाई बंधु अपने परिजनों के अस्थि कलशों को किसी कारणवश मोक्ष नहीं करवा पाए उन अस्थि कलश को भी साथ ही जिन अस्थि कलशों का अपना कोई नहीं है उनके परिजन बनकर समिति ने इन सभी को विसर्जन करने का बीड़ा उठाया है। श्री शर्मा ने बताया कि इन सभी अस्थि कलशों को गंगाजल व केवड़े से साफ कर पर्यावरण के लिहाजा से लाल ओर सफ़ेद कपड़ो के थैलों में पैक करके से सम्मान रखा गया है–आरजेएस पाॅजिटिव मीडिया.