SRH ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गुरुवार को खेले गए मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब को 69 रन से मात दी. हैदराबाद की जीत में बेयरस्टो और वार्नर ने बल्ले से अहम दिया, जबकि गेंदबाजी में राशिद खान और खलील अहमद ने कमाल का प्रदर्शन किया. 97 रन की पारी खेलने वाले बेयरस्टो ने अपने प्रदर्शन पर खुशी जाहिर की है।
बेयरस्टो ने 55 गेंद में छह छक्कों और सात चौकों की मदद से 97 रन की पारी खेलने के अलावा वार्नर (52) के साथ पहले विकेट के लिए 160 रन की साझेदारी भी की बेयरस्टो ने कहा, ”मैं संतुष्ट था, बेशक मेरा तीसरा अर्धशतक था लेकिन लगातार दो अर्धशतक लगाना ज्यादा महत्वपूर्ण है. वार्नर के साथ बल्लेबाजी करना मजेदार है, हमें पता है कि वह किस लेवल के खिलाड़ी हैं. यह आईपीएल में वार्नर की 50वीं 50 से ज्यादा रन की पारी थी और इसी से सारी कहानी बयां हो जाती है।
कप्तान वार्नर ने भी बेयरस्टो की जमकर तारीफ की. वार्नर ने कहा, ”मुझे नहीं पता कि लोग क्यों सोचते हैं कि दोनों देशों के बीच इतनी नफरत क्यों हैं. हम साथ में अच्छा कर रहे हैं. फिलहाल मैं उसे स्ट्राइक देने का प्रयास कर रहा हूं. हमें एक साथ बल्लेबाजी करना पसंद है.”
वार्नर ने पूरन की बल्लेबाजी के दौरान मैच गंवाने का डर पैदा होने की बात कबूल की. वार्नर ने कहा, ”पूरन की पारी के दौरान मैं नर्वस हो गया था. पूरन बड़े शॉट खेलता है और विरोधी टीम के लिए मुश्किलें पैदा कर देता है।
SRH ने किंग्स इलेवन पंजाब के सामने जीत के लिए 202 रन के लक्ष्य रखा था. पंजाब की टीम राशिद (12 रन पर तीन विकेट), खलील (24 रन पर दो विकेट) और टी नटराजन (24 रन पर दो विकेट) की उम्दा गेंदबाजी के सामने निकोलस पूरन (77) की तूफानी पारी के बावजूद 16.5 ओवर में 132 रन पर ऑल आउट हो गई।