देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. इसके साथ ही कोरोना के कारण होने वाली मौतों का सिलसिला भी जारी है| इस बीच एक बार फिर 20 हजार से ज्यादा नए कोरोना वायरस के मरीजों की पुष्टि हुई है. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के करीब 24 हजार संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. वहीं करीब 27 हजार कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा चुका है. देश में फिलहाल एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 3 लाख से कम बनी हुई है|
देश में 22 दिसंबर को करीब 6 महीने बाद पहली बार कोरोना वायरस के नए मामले 20 हजार से कम दर्ज किए गए थे. हालांकि आज फिर से इनमें बढ़ोतरी दर्ज की गई है. पिछले 24 घंटे में 23950 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़कर 1,00,99,066 हो चुकी है. पिछले 24 घंटों में रिकवर होने वाले मरीजों का आंकड़ा भी बढ़ा है. देश में कोरोना से संक्रमित हुए 26895 और मरीज रिकवर हो चुके हैं. इसके साथ ही अब तक 96,63,382 मरीजों का इलाज किया जा चुका है|
देश में कोरोना से होने वाली मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के कारण 333 मरीजों की जान जा चुकी है. अब तक देश में 1,46,444 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है. देश में कोरोना वायरस के एक्टिव मरीजों की संख्या तीन लाख से नीचे आ चुकी है. फिलहाल देश में 2,89,240 एक्टिव कोरोना वायरस के मरीज हैं. वहीं अब तक देश में कोरोना के 16,42,68,721 सैंपल जांच किए जा चुके हैं. पिछले 24 घंटों में 10,98,164 कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए हैं|