UP में विधान परिषद की 12 सीटें 30 जनवरी को खाली हो रही हैं. इन सीटों पर चुनाव आयोग ने चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. एमएलसी चुनाव के लिए वोट 28 जनवरी को डाले जाएंगे और वोटों की गिनती भी उसी दिन शाम पांच बजे शुरू हो जाएगी|
विधान परिषद की 12 सीटों पर होने वाले एमएलसी चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने अधिसूचना आज जारी कर दी. इसके मुताबिक नामांकन 11 जनवरी से शुरू हो जाएगा और नामांकन की आखिरी तारीख 18 जनवरी रहेगी. वहीं नामों की स्क्रूटनी 19 जनवरी को होगी और नाम वापसी की आखिरी तारीख 20 जनवरी रखी गई है. इन चुनावों के लिए वोटिंग 28 जनवरी को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक होगी और उसी दिन मतगणना शाम 5 बजे शुरू हो जाएगी. इन 12 सीटों में अभी सबसे ज्यादा 6 सीटों पर सपा का कब्जा है जबकि 3 सीट पर बीजेपी और 3 पर बसपा का कब्जा रहा है|
लेकिन अब विधानसभा में विधायकों की संख्या बल के लिहाज से 12 में से 10 सीटों पर बीजेपी की जीत पक्की मानी जा रही है|