नई दिल्ली: एडवोकेट शनिवार सुबह अनुराधा भार्गव ने दिल्ली में औरंगजेब लेन के बोर्ड को आग लगा कर नष्ट कर दिया इसके बाद अनुराधा भार्गव ने गुरु तेग बहादुर लेन का बोर्ड लगा और नारियल तोड़कर औरंगजेब लेन मार्ग की जगह अपना गुरु तेग बहादुर जी का बोर्ड लगा दिया|
अनुराधा भार्गव का कहना है की औरंज़ेब ने हिन्द की चादर श्री गुरु तेग बहादुर जी का शीश काटकर उन्हे शहीद किया था और ऐसे शासक जिसने जुल्म किये हो उसेक नाम पर दिल्ली का प्रसिद्ध मार्ग क्या हो, गुरु तेग बहादुर जी का जीवन परिचय घर-घर तक पहुंचे और आज की पीढ़ी व आने वाली पीढ़ी को गुरु तेग बहादुर जी के बारे में पता लगे कि गुरु तेग बहादुर जी ने हमारे समाज को बचाने के लिए किस तरह का बलिदान दिया था | इस मार्ग का नाम श्री गुरु तेग बहादुर होना चहिये |
बता दे की एडवोकेट अनुराधा भार्गव करनाल की प्रसिद्ध समाज सेविका है उनका कहना है की उन्होने ये संकल्प लिया था जिसके बाद वो दिल्ली पौची और औरंजेब लेन के बोर्ड को आग लगाकर आज गुरु तेग बहादुर लेन का बोर्ड लगाकर उन्होने अपना संकलप पूरा किया है
दिल्ली पुलिस ने एडवोकेट अनुराधा भार्गव कर्नल और उनके साथ आये कुछ साथियो को हिरासत में ले लिया |