इंटरनेशन क्रिकेट काउंसिल ने इंडिया और ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद बल्लेबाजों और गेंदबाजों की रैंकिंग जारी कर दी है. ताजा रैंकिंग में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को भारी नुकसान हुआ है. पिछले पांच साल में विराट कोहली टेस्ट रैंकिंग टॉप 3 से बाहर हो गए हैं. न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन पहले पायदान पर बने हुए हैं|
न्यूजीलैंड के केन विलियमसन 919 प्वाइंट्स के नंबर वन बने हुए हैं. स्टीव स्मिथ की रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है. स्मिथ के 891 प्वाइंट्स हैं और वह दूसरे पायदान पर हैं. इंडिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट में शतक जड़ने वाले लाबुशेन को रैंकिंग में फायदा हुआ है. लाबुशेन विराट कोहली को पछाड़कर तीसरे पायदान पर आ गए हैं. लाबुशेन के 878 प्वाइंट्स हैं जबकि विराट कोहली के 862.
After the conclusion of the first #SLvENG Test and the Gabba clash, bowlers sizzle in the latest @MRFWorldwide ICC Test Player Rankings!
Full rankings: https://t.co/OMjjVx5Mgf pic.twitter.com/kFhr7oltIQ
— ICC (@ICC) January 20, 2021
अश्विन-बुमराह को हुआ फायदा
इंडिया के खिलाफ मैन ऑफ द सीरीज का खिताब हासिल करने वाले पैट कमिंस गेंदबाजों की रैंकिंग में नंबर वन बने हुए हैं. कमिंस के 908 प्वाइंट्स हैं. स्टुअर्ट ब्रॉड 847 के साथ दूसरे पायदान पर हैं. नील वैगनर तीसरे स्थान पर हैं. भारत के आर अश्विन आठवें स्थान पर आ गए हैं जबकि जसप्रीत बुमराह भी अब नौवें पायदान पर पहुंच गए हैं.