जो बाइडेन अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे. बाइडेन के शपथग्रहण से पहले अमेरिका राजधानी वाशिंगटन को पूरी तरह से छावनी में तब्दील कर दिया गया है. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 25 हजार से ज्यादा सैनिकों की तैनाती की गई है. भारतीय समयानुसार रात 10.30 बजे जो बाइडेन और कमला हैरिस को शपथ दिलाई जाएगी|
किसी भी हंगामे की आशंका को देखते हुए राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह का पूरा ढांचा बदल दिया गया है. जो बाइडेन की टीम ने अमेरिकियों से राजधानी में आने से बचने की सलाह दी है|
राष्ट्रपति बनते ही बाइडेन की सैलरी से लेकर सभी भत्ते मिलने लगेंगे. आइए एक नजर डालते हैं कि राष्ट्रपति के तौर पर बाइडेन की सैलरी कितनी होंगी. उन्हें क्या क्या सुविधाएं मिलेंगी|
न्यूयॉर्क की एक वेबसाइट के मुताबिक उनकी सैलरी सालाना करीब चार लाख अमेरिकी डॉलर है. अगर रुपये में गिनती करें तो ये करीब दो करोड़ 92 लाख रुपये हैं. इसके अलावा प्रेसीडेंट को 50 हजार डॉलर का सालाना एक्सपेंस एलाउंस भी मिलता है. साथ ही एक लाख डॉलर का नॉन टैक्सेबल ट्रैवल एलाउंस भी मिलता दिया जाता है|