इंडिया और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच अहमदबाद के मोटेरा स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस स्टेडियम को पांच साल में 800 करोड़ रुपये की लागत से दोबारा बनाया गया है. तीसरा टेस्ट शुरू होने से पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इस स्टेडियम का उद्घाटन किया. इसके साथ ही स्टेडियम का नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर रखे जाने की वजह से विवाद भी खड़ा हो गया. लेकिन केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने स्टेडियम का नाम बदलने के फैसले का बचाव किया है|
खेल मंत्री किरण रिजिजू ने स्टेडियम का नाम बदलने पर कहा कि सिर्फ स्टेडियम का नाम बदला गया है जबकि पूरे परिसर का नाम अब भी देश के पहले गृहमंत्री के नाम पर है. उन्होंने कहा, ”परिसर का नाम अब भी देश के पहले गृह मंत्री सरदार पटेल के नाम पर है. सिर्फ स्टेडियम का ही नाम बदला गया है|
बता दें कि इस स्टेडियम का नाम बदलने के बाद से ही पीएम मोदी विषक्ष के निशाने पर हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस फैसले की आलोचना करते हुए सवाल खड़ा किया था कि केंद्र सरकार सरदार पटेल के नाम का सम्मान नहीं कर रही है|
दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम
नरेंद्र मोदी स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम है. इस स्टेडियम में एक लाख 10 हजार दर्शकों के बैठने की जगह है. 2015 में इस स्टेडियम को दोबारा बनाने का काम शुरू हुआ था. पांच साल में 800 करोड़ रुपये की लागत से बना यह स्टेडियम मेलबर्न को पछाड़कर दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम बना है. मेलबर्न स्टेडियम में एक लाख दर्शकों के बैठकर मैच देखने की जगह है|