उत्तराखंड को आज नया मुख्यमंत्री मिलने जा रहा है. त्रिवेंद्र सिंह के बाद राज्य का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा इसको लेकर थोड़ी देर में तस्वीर साफ हो जाएगी. इसी सिलसिले में देहरादून स्थित बीजेपी दफ्तर में विधायक दल की बैठक जारी है. विधायक दल की बैठक में राज्य के नौंवे मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लग जाएगी|
विधायक दल की बैठक में केंद्रीय पर्यवेक्षक के रूप में बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और बीजेपी के उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम भी मौजूद हैं. इसके अलावा बैठक में राज्य के सभी सांसद और प्रमुख नेता भी शामिल होंगे. विधायक दल के नेता का नाम तय होने के बाद राज्यपाल से मिलकर समर्थन पत्र दिया जाएगा और कल यानी 11 मार्च को नए मुख्यमंत्री को शपथ दिलाई जा सकती है|
हालांकि सीएम पद के दावेदार माने जा रहे अजय भट्ट ने बताया कि वो सीएम की रेस में नहीं हैं. विधायक दल की बैठक में पहुंचे नैनीताल से सांसद अजय भट्ट ने पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा कि राज्य के लोग और पार्टी की भलाई के लिए मुझे जो भी जिम्मेदारी दी गई मैंने उसे निभाया. मैं सीएम की रेस में नहीं हूं|
उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री के लिए रेस में कई नाम आगे चल रहे हैं. इनमें उत्तराखंड सरकार में मंत्री धन सिंह रावत, राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी, बीजेपी सांसद अजय भट्ट और केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक सीएम की रेस में हैं. हालांकि, धन सिंह रावत को सीएम पद का प्रबल दावेदार माना जा रहा है|