दिल्ली: संस्था कला भारती द्वारा कल रविवार 30 मई शाम 7 बजे ग्रेट शोमेन राजकपूर साहब की याद में कलाभारती फाउंडेशन के फेसबुक पेज पर राजकपूर की फिल्मों के गीतों का आयोजन किया जा रहा है, यह आयोजन ऑडिशन के रूप में रहेगा, देश के अलग अलग कोने से इस आयोजन में कलाकार ऑनलाइन शामिल हो रहे हैं।
संस्था के संस्थापक श्री सुशील भारती ने बताया कि राजकपूर साहब फ़िल्म इंडस्ट्री के शोमेन रहे है, उन्होंने हर तरह के किरदार को बखूबी निभाया है, उन्ही की याद में नए नए कलाकारों को उन पर ही फिल्माए गए गीतों का ऑडिशन रविवार 30 मई को हमारे फेसबुक पेज कला भारती फाउंडेशन के मंच से ऑनलाइन किया जाएगा। इस संबंध में कई शहरों से अलग अलग प्रविष्टियां हमे प्राप्त हुई है, कलाकारो के लिए राजकपूर साहब के गीतों को गाना किसी चैलेंज से कम नहीं है लेकिन उनका रुझान इस और निरतंर बढ़ता जा रहा है। इस आयोजन में देश के मशहूर संगीतकार श्री तरुण भल्ला जज के रूप में उपस्थित रहेंगे, वे सभी कलाकारो को प्रोत्साहित करने के साथ साथ उनकी बारीकियां भी बताएंगे ताकि कलाकार अपनी गलतियों को सुधार कर आगे बढ़ते रहे।
संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती ममता सोनी ने बताया कि यह आयोजन ज़ूम एप्लिकेशन के माध्यम से होगा जिसमें देश के अलग अलग शहरों से कलाकार शामिल हो सकेंगे। आयोजन संस्था के फेसबुक पेज कला भारती से लाइव होगा, जो भी कलाकार इस आयोजन में शामिल होना चाहते है वो संस्था से संपर्क कर अपनी प्रविष्टि भिजवा सकते है। इस आयोजन में मीडिया पार्टनर के रूप में द न्यूज़ 24×7, न्यूज़ उत्तरप्रदेश, संगीत सेवा सहारा और डी डी न्यूज आवाज़ आपकी है।