अमित मणि त्रिपाठी की रिपोर्ट, बैतालपुर: पिछले 36 घण्टों से बैतालपुर फीडर के कार्यक्षेत्र में आने वाले 30 से अधिक गांव बिजली की आपूर्ति न होने से अंधेरे में है , गुरुवार की आधी रात से बिजली आपूर्ति बंद होने के कारण सभी बिजली से संचालित होने वाले दैनिक उपयोगी उपकरण जबाब दे चुके हैं। पहले इन्वर्टर बंद , हुआ जिससे सभी गांव के लोग अंधेरे में रहने को विवश हो गए , बिजली न आने के कारण पानी की टंकियां खाली हो गयी । जब इस सन्दर्भ में फीडर पर बात की गई तो जर्जर व्यवस्था का हवाला देते हुए आपूर्ति न चालू होने का कारण बताया गया । यहाँ के पोल और तार पिछले कई दशकों से नहीं बदले गए है लिहाजा थोड़ी बारिश और हवा चलने मात्र से यहाँ से बिजली आपूर्ति बंद हो जाती है आखिर इस जर्जर हालत से इस क्षेत्र की जनता को कौन निजात दिला पायेगा इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा ये राम भरोसे है । जिम्मेदार कहते है कि व्यवस्था को सही करने के लिए हमारे पास उपयुक्त साधन नहीं है और शासन द्वारा मुहैया भी नहीं कराया जा रहा है।।
यूपी में पिछले 36 घण्टों से बैतालपुर फीडर के कार्यक्षेत्र में आने वाले 30 से अधिक गांव बिजली की आपूर्ति न होने से अंधेरे में
RELATED ARTICLES