मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सपने को साकार करने के लिए गौतमबुद्ध नगर में इंदिरा गांधी कला केंद्र सेक्टर-6 में मीडिया कर्मियों को कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराई जा रही है। नोएडा के जिलाधिकारी सुहास एलवाई (DM Suhas LY IAS) स्वयं इस मिशन पर नजर बनाए हुए हैं। मुख्यमंत्री के आदेशों के अनुपालन में 10 मई को पत्रकारों और उनके परिजनों के लिए टीकाकरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया था। इसके अंतर्गत अब तक 8650 मीडिया कर्मियों को कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है। नोएडा मीडिया क्लब के अध्यक्ष वरिष्ठ पंकज पाराशार लगातार मीड़िया बंधुओं से टीकाकरण करने की अपील कर रहे हैं।
सभी मीडिया बंधुओं को मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराई जा सके, इस उद्देश्य से जिलाधिकारी सुहास एलवाई के नेतृत्व में जनपद में कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। उप जिलाधिकारी गुंजा सिंह के नेतृत्व में सेक्टर-6 में स्थित इंदिरा गांधी कला केंद्र में शिविर संचालित करते हुए मीडिया कर्मियों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है। डिप्टी कलेक्टर गुंजा सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मीडिया बंधुओं के लिए माननीय मुख्यमंत्री के आदेशों के अनुपालन में यह कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। इसके तहत अब तक 8650 मीडिया कर्मियों को कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराई गई है।