अलीगढ़, यूपी: अलीगढ़ के आशा ब्रेन एंड स्पाइन सेंटर में एक परिवार के 3 दिन के नवजात शिशु का निःशुल्क ऑपरेशन किया। यह इस वर्ष का 24 और निशुल्क ऑपरेशन।
डॉक्टर नागेश वार्ष्णेय कहना है कि इस बच्चे के सिर के पिछले हिस्से से एक बड़ी सी रसौली जुड़ी थी।जिसकी परिधि में माप करीब 40 थी।
जिसकी वजह से बच्चा करवट ही लेट पाता था,और उसको फीडिंग में भी समस्या आ रही थी।
फिर बच्चे केेे परिवार वालों ने डॉ दिनेश गुप्ता जनरल सर्जन जी से परामर्श लिया, और उन्होंने फिर इस बच्चे को मेरे पास भेजा, क्योंकि उनको मेरे इस तरह के बच्चों की निःशुल्क आपरेशन की जानकारी थी।
बच्चेेे के परिजन ज्यादा पैसे वाले नही थे, तो परिजन इसबच्चे को आशा ब्रेन एंड स्पाइन सेंटर लेकर आए।
परिजन अपनी इक्छा से दवा और जांच इत्यदि के खर्चे स्वयं उठाने को तैयार थे, अगर किसी और जगह यह आपरेशन होता तो 1 से 1.५ लाख के खर्चे पर होता, लेकिन यहां पर जांच,दवा इत्यादि में लगभग दस हज़ार से कम ही खर्च आया।
डॉक्टर बताते हैं कि उन्होंने अपनी कोई सर्जरी फीस नही ली और बच्चे की सारी जांचे छूट पर कराई।
केवल 3 दिन का बच्चा होने के कारण आपरेशन और बेहोशी के काफी खतरे थे, सब समझा कर आपरेशन किया गया, जो बढ़िया रहा, आपरेशन के तुरंत बाद ही बच्चा सामान्य बच्चे की तरह रोने लगा।
तो इस तरह के केस में बेहोशी के डॉ का अहम रोल होता है, जो डॉ रिशभ् गौतम ने बहुत अच्छी भूमिका निभाई,* क्योकि ऐसे बच्चे को intubate करना कठिन काम होता है।
आप को बता दे की इसमें अन्य डॉक्टरों ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया यथा,डॉ लवनीष मोहन जी, डॉ सौमित मित्तल जी, मि प्रमोद, मि वीरेश, मि देवेंद्र जी का विशेष सहयोग रहा।
यह आपरेशन अभिश्री अस्प्ताल में किया गया। और आज सुबह जब राउंड पर गया, तो बच्चा बिल्कुल सामान्य बच्चे की तरह रो रहा था, और बच्चे के घर वाले मुझे देखकर खुश हुए, तो अंदर तक अच्छा लगा, परम आनंद की अनुभूति हुई।
इस साल का यह शायद 24 वा निःशुल्क ऑपेरशन था,और इस काम और भावना को देखकर हमारे शहर के कोल तहसील के SDM रहे,श्री पंकज कुमार वर्मा जी ने आगे से इस तरह के केस या अन्य किसी निर्धन मरीज के लिए अपना आर्थिक सहयोग देने को कहा है।
अभी भी यहां पर 3 के opertion की और तैयारी चल रही है, जो इस हफ्ते कर दिए जाएंगे
अगर आप किसी की भी नज़र में ऐसा कोई भी मरीज हो, तो आप भी यहां लेकर आ सकते हैं एवं किसी जरूरतमंद को सुझाव दे सकते हैं ।