Thursday, September 19, 2024
Home Daily Diary News ब्राह्मण का होगा उत्थान तो राष्ट्र का होगा निर्माण :- केन्द्रीय मंत्री...

ब्राह्मण का होगा उत्थान तो राष्ट्र का होगा निर्माण :- केन्द्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे

नई दिल्ली: एन.डी.तिवारीभवन219प.दीनदयाल उपाध्याय मार्ग में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय पदाधिकरियो की बैठक संपन्न हुई बैठक में अश्विनी कुमार चौबे केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार ने अपने उद्बोधन में कहा कि भगवान श्री परशुराम जी की महिमा का वर्णन शब्दों के सीमा में संभव नही है वह योग वेद और नीति में निष्णात थे तथा ब्रहम शास्त्र एवं विभिन्न दिव्यास्त्रों के संचालन में भी पारंगत थे यानी जीवन और अध्यात्म की हर विधा के महारथी थे जिनके विचार संस्कार की स्थापना के लिए राष्ट्रीय परशुराम परिषद के द्वारा किये जा रहे कार्यों को देखकर अत्यंत प्रसन्नता हुई आज भगवान श्री परशुराम जी के शिक्षाओ की समाज में बहुत ही आवश्यकता एवं प्रासंगिकता है। ब्राह्मण वर्ग को चाहिए की वह सम्पूर्ण हिन्दू समाज का बौद्धिक नेतृत्व करते हुए पुनः अपने मूल स्वरुप को प्राप्त करे |
माननीय प. सुनील भराला संस्थापक संरक्षक राष्ट्रीय परशुराम परिषद ने अपने उद्बोधन में कहा कि श्री परशुराम विष्णु के छठवे अवतार है परशुराम पशुपति का तप कर परशुधारी बने और उन्होंने शास्त्र का प्रयोग कुप्रवित्तियों का दमन करने के लिए किया कुछ लोग कहते हैं की परशुराम जी ने एक जाति विशेष का सदैव विरोध किया लेकिन यह तार्किक सत्य नही है तथ्य तो यह है कि संहार और निर्माण दोनों में कुशल परशुराम जाति विरोधी नहीं अपितु अवगुण विरोधी थे | आज समाज में श्री परशुराम विश्वविध्यालय की स्थापना की नितांत आवश्यकता है ताकि ब्राह्मणों सहित समस्त हिन्दू समाज के प्रतिभावान जरूरत मंद बच्चो को विश्व स्तरीय शैक्षणिक संस्थान प्राप्त हो सके जो सभी क्षेत्र की योग्य प्रतिभाओ को तरासने का काम करे | राष्ट्रीय परशुराम परिषद द्वारा जल्द ही उपर्युक्त भूमि का चयन कर विश्वविद्यालय निर्माण की प्रकिया प्रारंभ कर दिया जाएगा। समाज निर्माण में युवाओं एवं मातृशक्ति की भूमिका तय हो सके इसकी दृष्टि से संगठन के दो अग्रिम मोर्चों के रूप में राष्ट्रीय परशुराम परिषद ने परशुराम स्वाभिमान सेना एवं शक्ति वाहिनी के रूप में दो प्रमुख इकाइयां सक्रिय की गयी है |
अजय कुमार झा कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय परशुराम परिषद् ने कहा कि आपको बताते हुए अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि 3 साल के अल्पकाल खंड में संगठन ने अनेक ब्राह्मण महाकुंभ किये जिनमे 20 – 20 हजार से भी अधिक की संख्या उपस्थित रही मेरठ पश्चिमी उत्तर प्रदेश सहित देश के विभिन्न अंचलों में आयोजित हुए इन आयोजनों में समाज सहित सरकारों तक यह स्पष्ट संकेत प्रेषित किया कि राष्ट्रीय परशुराम परिषद के नेतृत्व की हुंकार ने हजारों ब्राह्मण संगठनों को अपने साथ जोड़ कर एक विशाल वटवृक्ष का स्वरूप धारण कर लिया है एवं अब यह सामूहिक शक्ति व्यक्ति निर्माण से चरित्र निर्माण एवं चरित्र निर्माण से राष्ट्र निर्माण के कार्य पर योजनाबद्ध संगठन रूप में चल पड़ी है जहां युवा, मातृशक्ति एवं अबाल बृद्ध के मन में राष्ट्रप्रेम की भावना विकसित हो रही है |
डा. महेश शर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष परशुराम स्वाभिमान सेना ने अपने संबोधन में कहा कि आगामी समय में आप सभी के पुरुषार्थ से आर्थिक आधार पर आरक्षण, युवाओं के प्रशिक्षण कार्यकर्ता एवं संगठन कौशल के लिए नेतृत्व विकास लव जिहाद के प्रति जागरूकता यूपीएससी में इस्लामिक स्टडीज के विषयों को हटाने को लेकर एवं कश्मीरी पंडितों के सम्मान एवं उनकी पुनर्स्थापना ब्राह्मण बोर्ड परिषदों का राज्य/ केंद्र सरकार द्वारा गठन के लिए आन्दोलन किये जायेंगे| मैं सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में स्वयं को गौरवान्वित महसूस करते हुए आज की इस बैठक में आप सभी कार्यकर्ताओं से और अधिक समर्पण की अपेक्षा रखता हूं ताकि इस संगठन स्थापना के पवित्र उद्देश्य की पूर्ति यथाशीघ्र हो सके स्वयं एवं परिवार के लिए तो हम सभी जीते हैं जिंदा वही है जिसमें समाज एवं राष्ट्रप्रेम की भावना प्रथम हो|
पूजा कपिल मिश्रा ने कहा कि परशुराम शक्ति वाहिनी ने मातृशक्ति सम्मेलनों के माध्यम से समाज की महिलाओ के सशक्तिकरण का संकल्प उठा रखा है शक्ति वाहिनी शीघ्र ही सम्पूर्ण देश भर में अपना कार्य विस्तार करेगी एवं लव जिहाद के विषय पर भी समाज में जागरूकता लाने का कार्य करेगी।

बैठक में सानिध्य के रूप में पूज्य महामंडलेश्वर शिवप्रेमा नन्द जी हरिद्वार, स्वामी आनंद स्वरुप जी शाम्भवी पीठाधीश्वर कर्नाटका एवं साध्वी ज्योतिष्ना जी ने सभी पदाधिकारीयों को भगवान श्री परशुराम के कार्य को और अधिक योग्यता से करने के लिए आशीर्वाद प्रदान किया एवं कहा की ब्राह्मण समाज अपने नीति सिद्धांत एवं संस्कारो का पालन करते हुए परिषद् के माध्यम से देश में एक नई पहचान स्थपित करे ऐसी हमारी शुभकामनाये है |
बैठक में आदरणीय श्री भारत भूषण जी राष्ट्रीय महामंत्री संगठन एस० के० शर्मा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष / कार्यक्रम संयोजक, डॉ. प्रदीप शर्मा राष्ट्रीय मंत्री, नरोत्तम वत्स राष्ट्रीय मंत्री, विनोद जी शर्मा जी राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, ऋषि पाण्डेय जी राष्ट्रीय संयोजक आई.टी. उत्तर प्रदेश अध्यक्ष रमेश चन्द ओझा, उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष सुनील दत्त शर्मा, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष रघुवीर शर्मा, मध्यप्रदेश अध्यक्ष कैप्टन राज द्विवेदी, हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कौशिक , कर्नाटक प्रदेश अध्यक्ष श्री राघवेन्द्र कुलकर्णी, मुबई प्रदेश संयोजक शसुनील शुक्ला, पंजाब प्रदेश संयोजक हर्षवर्धन पाराशर सहित परशुराम स्वाभिमान सेना एवं शक्ति वाहिनी के ग्यारह राज्यों के पदाधिकारी उपस्थित रहे |

RELATED ARTICLES

पितृ पक्ष और विश्वकर्मा जयंती पर आरजेएस पीबीएच का कार्यक्रम आयोजित हुआ

नई दिल्ली। राम जानकी संस्थान पॉजिटिव ब्रॉडकास्टिंग हाउस (आरजेएस पीबीएच) द्वारा उदय कुमार मन्ना के संयोजन में "आत्मा का घर और जीवन का सृजन* विषय...

कुशवाहा समाज द्वारा धूमधाम से मनाया गया श्री राम परिवार पूजन एवं श्री कुश लव जन्मोत्सव

गाजियाबाद : विजयनगर सेक्टर 9 के मवई गांव स्थित श्री कृष्ण मंदिर में अखिल भारतीय कुशवाहा क्षत्रिय फाउंडेशन द्वारा प्रतिवर्ष मनाया जाने वाला श्री...

पीएसएआईआईएफ के सहयोग से विश्व रोगी सुरक्षा दिवस 2024 पर 260वां आरजेएस पीबीएच वेबिनार

नई दिल्ली। राम-जानकी संस्थान पाॅजिटिव ब्राॅडकास्टिंग हाउस (आरजेएस पीबीएच) द्वारा पीएसएआईआईएफ के सहयोग से “रोगी सुरक्षा के लिए निदान में सुधार” विषय पर वेबिनार...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

पितृ पक्ष और विश्वकर्मा जयंती पर आरजेएस पीबीएच का कार्यक्रम आयोजित हुआ

नई दिल्ली। राम जानकी संस्थान पॉजिटिव ब्रॉडकास्टिंग हाउस (आरजेएस पीबीएच) द्वारा उदय कुमार मन्ना के संयोजन में "आत्मा का घर और जीवन का सृजन* विषय...

कुशवाहा समाज द्वारा धूमधाम से मनाया गया श्री राम परिवार पूजन एवं श्री कुश लव जन्मोत्सव

गाजियाबाद : विजयनगर सेक्टर 9 के मवई गांव स्थित श्री कृष्ण मंदिर में अखिल भारतीय कुशवाहा क्षत्रिय फाउंडेशन द्वारा प्रतिवर्ष मनाया जाने वाला श्री...

पीएसएआईआईएफ के सहयोग से विश्व रोगी सुरक्षा दिवस 2024 पर 260वां आरजेएस पीबीएच वेबिनार

नई दिल्ली। राम-जानकी संस्थान पाॅजिटिव ब्राॅडकास्टिंग हाउस (आरजेएस पीबीएच) द्वारा पीएसएआईआईएफ के सहयोग से “रोगी सुरक्षा के लिए निदान में सुधार” विषय पर वेबिनार...

अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा में पहली बार होगा सम्मिश्रण सांस्कृतिक कार्यक्रम

मुख्य संसदीय सचिव एवं जिला स्तरीय अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा आयोजन समिति के अध्यक्ष सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि इस बार 13 से 19...

Recent Comments