नोएडा : मारवाह स्टूडियो में तीन दिवसीय 5वें ग्लोबल फैशन & डिज़ाइन वीक के प्रथम सत्र का 11 अक्टूबर 2021 को भव्य रूप से शुभारंभ किया गया| इस कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर की गयी|
इंटरनेशल चेंबर ऑफ मीडिया एंड एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के अध्यक्ष संदीप मारवाह ने इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि काउंसिल जनरल फॉर रिपब्लिक ऑफ़ मोन्टेनीग्रो डॉ जेनिस दरबारी को फेस्टिवल बैच देकर इस कार्यक्रम का शुभारम्भ किया|
स्कूल ऑफ़ फैशन एंड डिज़ाइन के डायरेक्टर प्रोफेसर ऋतू लाल ने डॉ जेनिस दरबारी को फेस्टिवल बैच देकर सम्मानित किया|
डॉ संदीप मारवाह ने कहा की मैं बहुत खुश हूं. AAFT ने देश को मिस यूनिवर्स दी है, मिस टीन यूनिवर्स दी है, मिस इंडिया भी यहीं से बनीं .. राष्ट्रीय स्तर पर सभी बेहतरीन उपाधियाँ एशियन एकेडमी ऑफ टेलीविजन को मिली हैं |
प्रसिद्ध फैशन डिजाइनर जाग्रति मेहता ने कहा फैशन कभी पुराना नहीं होता| यह हमेशा नयी रहता है जितना एक्सपीरियंस आपका होगा उतनी ही आपकी इस फील्ड में मास्टरी बढ़ेगी।। जाग्रति मेहता ने कहा की फैशन इंडस्ट्रीज और फैशन का फील्ड है एक समंदर है और आप जितना डूबोगे उतने निखरकर बाहर आओगे|
काउंसिल जनरल फॉर रिपब्लिक ऑफ़ मोन्टेनीग्रो डॉ जेनिस दरबारी ने सभी को बधाई देते हुए कहा की आप सब सौभाग्यशाली हैं की आपके पास मार्गदर्शन के लिए संदीप मारवाह जैसे इंसान हैं| जेनिस दरबारी ने कहा की संदीप मारवाह को मैं व्यक्तिगत रूप से जानती हूं कि वह आप सभी के लिए, पूरी दुनिया से जुड़े हुए हैं.. और वास्तव में मोंटेनीग्रो के साथ भारत ने अच्छा मंच विकसित किया है।
जेनिस दरबारी ने आगे कहा की आप जहां भी जाते हैं..आप अपनी पहचान बनाते हैं. जो कुछ भी आप चाहते हैं .आप जो कुछ भी डिज़ाइन कर रहे हैं आप सब फ़ास्ट डिजाइनिंग का हिस्सा बनने जा रहे हैं और ये मंच शुरू करने का सबसे अच्छा है|
इस कार्यक्रम में AAFT स्कूल ऑफ़ फैशन एंड डिज़ाइन के स्टूडेंट रोहित राजदान ने कांसेप्चुअल डायरी लांच की जिसकी प्रेरणा सनफ्लावर से ली गयी थी|
बता दें की अलग अलग तरह के कॉन्सेप्ट्स को इस कार्यक्रम में फैशन एंड डिज़ाइन में प्रस्तुत किया गया| सुन्दर पहनावे के साथ मंच पर आयी सभी मॉडल्स ने सभी का दिल जीत लिया|
फैशन एवं डिजाइनिंग के बच्चों के लिए मारवाह स्टूडियो एक ग्लोबल मंच के रूप में अवसर प्रदान कर रहा है।