दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 2025 तक यमुना की सफाई कर दी जाएगी. उन्होंने नाले की सफाई को लेकर दिल्ली सरकार के प्रयासों को बताते हुए कहा कि ओखला, रिठाला समेत कई जगहों पर नए सीवर ट्रीटमेंट प्लांट बन रहे हैं. इसके अलावा जो पहले से बनी प्लांट है वह पुराने हिसाब से चल रहे हैं. इसलिए उनकी टेक्नोलॉजी बदल रहे हैं ताकि पानी सीवर का साफ होकर निकले. दिल्ली सीएम ने आगे कहा कि दिल्ली में कई सारे गंदे नाले बह रहे हैं. इसलिए अलग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर उन पानी की सफाई करेंगे और कुछ नालों को डायवर्ट किया जाएगा|
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि नजफगढ़ ड्रेन, गाजीपुर ड्रेन की सफाई का काम शुरू हो गया है. उन्होंने कहा कि गंदगी को लेकर इंडस्ट्री पर नकेल कसी जाएगी. इंडस्ट्रियल वेस्ट पर काम किया जाएगा और जो इंडस्ट्री वेस्ट नहीं भेजेगी उन इंडस्ट्री को बंद किया जाएगा. केजरीवाल ने आगे कहा कि झुग्गी झोपड़ी की जितने गंदगी है उसे भी सीवर में डाली जाएगी|
दिल्ली सीएम ने कहा कि यमुना साफ रहनी चाहिए, 70 साल लगे इतना गंदा होने में ये तो दिन में ठीक नहीं होगा, अगले चुनाव से पहले साफ पानी में डुबकी लगवाऊंगा. 6 एक्शन प्वाइंट बताए-
पहला- दिल्ली का जो सीवर है, वो अनट्रीटेड है उसे यमुना में गिरा दिया जाता है. पहला काम सीवर ट्रीटमेंट पर युद्ध स्तर पर काम. नए सीवर ट्रीटमेंट प्लांट बना रहे हैं जो पुराने हैं उनकी कैपेसिटी बढा रहे है, पुराने वालों की टेक्नॉलाजी बदल रहे हैं.
दूसरा – 4 गंदे नालों की सफाई वहीं पर होगी, कुछ को एसटीपी की तरफ डाइवर्ट करेंगे.
तीसरा- इंडस्ट्रियल वेस्ट की सफाई कागजों में होती है. नाले में डाल देते हैं इस पर नकेल कसेंगे.
चौथा- जितने झुग्गी झोपडी कॉम्लेक्स हैं उनकी टॉयलेट की गंदगी है उसे नालियों में बहा दिया जाता है. जनसुविधा केंद्र की गंदगी को सीवर से अटैच किया जाएगा.
पांचवा- आपके घर तक के सीवर तक कनेक्शन खुद लगा देंगे. चार्ज बहुत कम कर दिए हैं. कई लोगों ने सीवर के कनेक्शन नहीं ले रखे|