- बुलंदशहर यूपी : आज नवाब मलिक बुलंदशहर पहुँचे एवं NCP-SP-RLD गठबंधन में पार्टी के अनूपशहर विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी केके शर्मा के लिए डोर टू डोर प्रचार किया…इससे पहले उन्होने एक प्रेसवार्ता को संबोधित किया और केंद्र की मोदी व योगी सरकार पर गंभीर सवाल उठाए |
महात्मा गांधी शहीदी दिवस पर उन्होने कहा कि गाँधी विचार हैं, गोडसे ने उनका शरीर भले ही खत्म किया हो, लेकिन उनके विचार हमेशा अमर रहेंगे, केंद्र एवं प्रदेश की सत्ताधारी पार्टी पर उन्होने गोडसे की मानसिकता को संरक्षण देने और उसके विचारों को आगे बढ़ाने का आरोप लगाया…उन्होने कहा कि सत्ता में बैठे लोग मजबूरी में बापू का नाम लेते हैं ,जबकि पीठ पीछे गोडसे की विचारधारा को बढ़ावा देते हैं
उन्होने सरकार पर किसानों का अपमान करने, उन्हे देश द्रोही बताने का आरोप लगाया साथ ही 26 जनवरी 2021 को लालकिले में हुई हिंसा के पीछे भी गंभीर सवाल उठाते हुए उसे केंद्र सरकार की साज़िश बताया।
उन्होने जनता से अपील की कि बीजेपी लोगों को धर्म और जाति में बांट कर ध्रुवीकरण की कोशिश कर रही है, लेकिन जनता को इस बार धर्म जाति से ऊपर उठ कर किसानों, नौजवानों, महंगाई और बेरोज़गारी के मुद्दे पर वोट डालना है…
उन्होने योगी सरकार के लॉ एंड ऑर्डर सुधारने के दावे पर भी सवाल उठाए और पूछा कि अगर इस सरकार में महिलाएं सुरक्षित हैं, तो फिर हाथरस कांड में पीड़िता के शव को अंधेरे किरोसिन तेल डालकर जबरन क्यों जला दिया गया..?
हैं…किसानों को लूटा जा रहा है…
नवाब मलिक ने किसानों को शोषण और उनकी बदहाली का मुद्दा भी उठाया उन्होने कहा कि सरकार ने डीज़ल के दाम बढ़ा दिए हैं, खाद की क़ीमत दोगुनी हो गई है, किसान को उसकी फसल की कीमत नहीं मिल रही…ये सरकार किसान सम्मान निधि के नाम पर दो हज़ार रुपये देती है तो महंगी खाद, महंगा डीज़ल और महंगी बिजली के जरिए इसका 10 गुना किसान से वसूल लेती है…उन्होने वादे के मुताबिक अभी तक किसानों के ऊपर दर्ज मुकदमें वापस नहीं लिए जाने का मुद्दा भी उठाया
उन्होने कल देवबंद में हुई केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के डोर टू डोर प्रचार अभियान पर भी सवाल खड़े किए और कहा कि बीजेपी के नेता आचार संहिता की धज्जियां उड़ा रहे हैं, लेकिन चुनाव आयोग को वो सब दिखाई नहीं दे रहा|
छात्रों के मुद्दे पर बोलते हुए श्री नवाब मलिक ने कहा कि यूपी में सरकारी भर्ती बंद है…भर्ती के नाम पर फ़ॉर्म भरवाए जाते हैं…500 से 1500 तक की फीस ली जाती है…लेकिन परीक्षा रद्द कर दी जाती है…
उन्होने कहा कि देश की जनता आज विकल्प चाहती है और राष्ट्रवादी पार्टी पूरे देश में बीजेपी का विकल्प तैयार कर रही है, और उत्तर प्रदेश का गठबंधन इसी कोशिश का ही हिस्सा है
उन्होने विश्वास जताया कि बीजेपी से त्रस्त जनता इस बार गठबंधन की भारी जीत सुनिश्चित करेगी|
युवा सरकार बदलेगा- राष्ट्रवादी युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष धीरज शर्मा नें मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि लोगों ने मन बना लिया है कि बीजेपी को वोट नहीं देना है…गठबंधन के साथ ही लोग जाएंगे…यहां घर कोई घड़ी के साथ जाएगा|