बुलंदशहर में गठबंधन की संयुक्त प्रेस वार्ता के दौरान अखिलेश यादव और जयंत चौधरी ने एनसीपी सपा रालोद के अनूपशहर विधानसभा के प्रत्याशी केके शर्मा की जीत का दावा किया है.
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के मुताबिक शरद पवार की पार्टी राष्ट्रवादी कांग्रेस यूपी में अपना खाता खोलने जा रही है,
इस दावे के लिहाज से अगर अनूप शहर विधानसभा में एनसीपी की तैयारियों पर नजर डालें तो शरद पवार यूपी ऐसे राजनैतिक तौर पर महत्वपूर्ण राज्य में 1 सीट गठबंधन में मिलने के बावजूद यह मौका गंवाना नहीं चाहते हैं यही वजह है की अनूप शहर विधानसभा में महाराष्ट्र और दिल्ली की पार्टी की राष्ट्रीय टीम कई दिनों से डेरा डाले हुए है.
इस सीट को जीतने की ज़िम्मेदारी पार्टी ने अपने राष्ट्रीय प्रवक्ता और राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष धीरज शर्मा को चुनाव प्रभारी बनाकर दी है. उनके मार्गदर्शन के लिए दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष योगानंद शास्त्री भी जमे हुये हैं. पिछले दिनों महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक भी दो बार दौरा कर चुके हैं.
पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता धीरज शर्मा के मुताबिक हम सपा रालोद के स्थानीय स्तर पर मजबूत संगठन और एनसीपी के कार्यकर्ताओं की मेहनत और वरिष्ठ नेताओं के आशीर्वाद से यूपी विधानसभा में प्रवेश करने जा रहे हैं।