कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को होशियारपुर में चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा और पंजाब के लोगों से कई बड़े वादे किए. इस दौरान उनके साथ नवजोत सिंह सिद्धू और सुनील जाखड़ भी मौजूद रहे. हालांकि सीएम चरणजीत सिंह चन्नी होशियारपुर नहीं पहुंच सके. इसके लिए कांग्रेस नेताओं ने केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया और चुनाव आयोग से इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की. रैली के दौरान राहुल ने कांग्रेस को एकजुट दिखाने की भी कोशिश की. राहुल गांधी ने पुलवामा के शहीदों की तस्वीर पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी. राहुल गांधी ने कहा कि, “मैंने सबसे पहले पंजाब में ड्रग्स समस्या के बारे में बताया. कोरोना आया तो मैंने आगाह किया. बीजेपी ने हर बात मेरा मजाक उड़ाया. मैंने कई बार दोहराया, तैयारी के लिए आग्रह करता रहा, लेकिन मोदी सरकार ने नहीं सुनी. कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा जितना बताया जा रहा है, उससे 5-7 गुना ज्यादा लोगों की मौत हुई है. मैंने सबसे पहले कृषि कानूनों का विरोध किया|
राहुल गांधी ने रैली के दौरान आम आदमी पार्टी को भी आड़े हाथों लिया और कहा कि, “पंजाब संवेदनशील राज्य है. यहां शांति की जरूरत है. कांग्रेस शांति कायम रखना जानती है. पंजाब प्रयोगशाला नहीं है. यह प्रयोग का समय नहीं है. आम आदमी पार्टी पंजाब को नहीं समझती, वो पंजाब नहीं संभाल सकते. पंजाब को कांग्रेस संभाल सकती है. यहां सबसे ज्यादा शांति, एकता, भाईचारे की जरूरत है. इसके लिए कांग्रेस मरने को तैयार है. चन्नी पंजाब को रास्ता दिखा सकते हैं. हमारे पास नेताओं की टीम है. हम सबको साथ लेकर चलते हैं.” राहुल गांधी ने कहा, “आम आदमी पार्टी मोहल्ला क्लीनिक की बात करती है. सबसे पहले मोहल्ला क्लीनिक शीला दीक्षित ने बनाया. कोरोना में मोहल्ला क्लीनिक का बुरा हाल था. हजारों लोग सड़कों पर मर गए. अगर सवास्थ्य सुविधाएं अच्छी कर दी हैं, तो दिल्ली में यूथ कांग्रेस सिलिंडर लिए क्यों घूम रही थी?”