इटावा। इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन भारत द्वारा सैफई में सामाजिक कार्यकर्ता, टेली फिल्म अभिनेता – अभिनेत्री, फ़िल्म निर्माता, रंगकर्मी, कवि, इंस्टाग्राम स्टार, मॉडल, डांसर को सम्मानित किया गया। सभी को यह सम्मान सामाजिक कार्यों व कोरोना कॉल में पीड़ितों की मदद, व उनके अभिनय के लिए दिया गया।
राष्ट्रीय जय मां काली सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष व समाजसेवी ख्याति प्राप्त संत अनिल गुरु जी महाराज, व राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त प्रधानाचार्य डॉ पदम सिंह ‘पदम’ जिनके द्वारा 8 पुस्तकें व छह पत्रिका का प्रकाशन हो चुका है। व आकाशवाणी आगरा मथुरा दूरदर्शन लखनऊ में अपनी प्रस्तुति दे चुके है। जिले की चिट्ठी में भी वह फिरोजाबाद से अपनी जिम्मेदारी निभा चुके है। फकरु फिल्म के प्रोड्यूसर पुलिस फाइल सीरियल के निर्माता संजय शुक्ला मुंबई, संवेदना फाउंडेशन के चेयरमेन व सामाजिक कार्यकर्ता इंजीनियर धर्मवीर सिंह राही, 200 से अधिक टेली फिल्म का निर्माण कर चुके भोला गुर्जर उर्फ बाबू गप्पी, व अभिनेत्री वंदना गोस्वामी मथुरा, रुद्राक्ष मेन विवेक यादव फ़िरोज़ाबाद, इंस्टाग्राम पर अपने अभिनय के वीडियो बनाकर पूरे देश में छा जाने वाली हिना भारती फ़िरोज़ाबाद, सामाजिक कार्यकर्ता एवं यूनाइटेड अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार ट्रस्ट की राष्ट्रीय अध्यक्ष मधु यादव,, इंस्टाग्राम पर देश दुनिया में अपने वीडियो से अभिनय करके देशभर में प्रसिद्ध संजना यदुवंशी, मॉडल दिशा गंगवार फर्रुखाबाद, इटावा में बनी शार्ट फिल्म की अभिनेत्री आकांक्षा यादव, इंस्टाग्राम से औरैया जनपद का नाम रोशन करने वाली लकी कुशवाह, मिस लखनऊ मॉडल चित्रा श्रीवास्तव, फिरोजाबाद के मशहूर डांसर मिथुन माहौर, व कानपुर देहात के इंस्टाग्राम स्टार वैभव कुशवाह उर्फ अमरजीत को उनके अभिनय व सामाजिक कार्यों के लिए, सौरभ ठाकुर को फ़ोटोग्राफ़ी के लिए, संतोष शाक्य को सामाजिक कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। इसके अलावा इटावा के इंस्टाग्राम स्टार तनिश सक्सेना, व स्नेहा को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन सचिन पी० पुरवार व महेश ने किया।
इस अवसर पर इलेक्ट्रोनिक़ एवं प्रिंट मीडिया वेलफ़ेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सुघर सिंह, अनुज गौड़ प्रदेश सचिव, संरक्षक राम नरेश पोरवाल, ज़िला प्रभारी सर्वेन्द्र कुशवाह, ज़िला अध्यक्ष पुष्पराज, राम कुमार यादव, सुरती यादव जिलाध्यक्ष महिला विंग, विनीता यादव मंडल सचिव, करुणा निधि, देवेंद्र सिंह, अवनीश गौतम, विशाल सिंह, चन्द्रप्रताप भदौरिया, विशाल सिंह, हसीन अहमद, गोविंद पाल मीडिया प्रभारी,अशोक कुमार, पूजा, मोहित जाटव, ऋषभ यादव, आदि मौजूद रहे।