नोएडा: मारवाह स्टूडियो में चल रहे तीन दिवसीय 6th ग्लोबल फैशन एंड डिज़ाइन वीक के पहले दिन के दूसरे सत्र की शानदार शुरुआत की गई। AAFT स्कूल ऑफ़ फैशन एंड डिज़ाइन की डायरेक्टर ऋतू लाल ने सभी गेस्ट्स को badge पहनाकर और भगवद गीता देकर स्वागत किया| मारवाह स्टूडियो के संस्थापक एवं ICMEI के प्रेसिडेंट डॉक्टर संदीप मारवाह ने सभी स्टूडेंट्स का उत्साह बढ़ाया|इस कार्यक्रम में Fashion communication की स्टूडेंट मिस आस्था मनचंदा के द्वारा Coffee टेबल बुक लांच किया गया|
छठवें ग्लोबल फैशन एंड डिज़ाइन वीक के पहले दिन के दूसरे सत्र में Embassy ऑफ़ Sudan से Mr Obay Kunna फैशन डिज़ाइनर और सोशल एक्टिविस्ट मिस पूजा मोटवानी (Pooja Mootwani), लाइफ ऑफ़ विज़न फाउंडेशन की फाउंडर और प्रेजिडेंट मिस सुमिता दास, Prima Group के Chairman सुभाष जिंदल, Mr अंकित नागपाल, Mr Prasoon Dewan, Ms Means malhotra मौजूद रहे|
इस फैशन शो में अलग अलग देशों से प्रेरणा लेकर कई तरह के collections पेश किये गए साथ ही सभी के द्वारा मॉडल्स और Designers की खूब सराहना की गयी| अलग अलग देशों के डिज़ाइन कलेक्शन देख कर सभी गेस्ट ने खूब तारीफ की| इस कार्यक्रम में डॉक्टर संदीप मारवाह ने सभी गेस्ट को ग्लोबल फैशन एंड डिज़ाइन का मोमेंटो देकर अभिवादन किया|
कार्यक्रम के अंत में AAFT स्कूल ऑफ़ फैशन एंड डिज़ाइन की डायरेक्टर ऋतू लाल ने सभी गेस्ट्स का धन्यवाद् दिया साथ ही Models और सभी Designers के काम को खूब सराहा
मारवाह स्टूडियो में तीन दिवसीय 6th ग्लोबल फैशन एंड डिज़ाइन वीक में Embassy ऑफ़ Sudan से Obay Kunna मौजूद रहे
RELATED ARTICLES