गाज़ियाबाद: सोशल फोरम ऑन ह्यूमन राइट्स ,भारत के स्थापना दिवस के अवसर पर विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष्य में संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष खेम सिंह चौहान की प्रेरणा से संस्था की दिल्ली तथा उत्तर प्रदेश शाखाओं के द्वारा संयुक्त रूप से रक्तदान शिविर का आयोजन आरएसटी इलेक्ट्रिकल्स प्रा. लि. के केम्पस साहिबाबाद में किया गया ।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सोशल फोरम ऑन ह्यूमन राइट्स के संरक्षक सदस्य एस सी त्रिपाठी ने कहा कि रक्त दान ही जीवन दान है इसीलिए जीवन दान के लिए हम सभी को बढ़चढ़ कर रक्त दान करना चाहिए जिससे रक्त के अभाव में किसी की जान न जाए । उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष एडवोकेट राजकुमार चौहान ने बताया कि संस्था के द्वारा जनहित में आयोजित किए गए रक्त दान शिविर में 39 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया ।
संस्था के दिल्ली एनसीआर महासचिव गिरीश सारस्वत ने बताया कि रक्त का कोई विकल्प नहीं होता और यह किसी फैक्ट्री में भी नहीं बनता है, इसलिए प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को रक्त दान अवश्य करना चाहिए ।
शिविर में शिवकुमार राघव, लक्ष्मी नारायण वर्मा, प्रमोद कुमार , अमित कुमार बंसल, उस्मान अली,हेमंत सिंह
,वीरेंद्र सिंह यादव, भारत भूषण मानवेंद्र सिंह चौहान , तरुण जैन अक्षय पवन,
अंकित सैनी ,गिरीश कुमार, सार्थक गहलोत ,वंशज गोयल ,अनुराग गहलोत हितेंद्र कुमार चौहान , विपिन , चरनजीत सिंह, पंकज अग्रवाल, राजेश शाह , सुमित अरोड़ा, अमित कुमार पांडेय, योगराज, राजेश कुमार, कौशल सिंह मनराल, सूरज पटेल, वेद प्रकाश ,नरेश कुमार , नितिन शर्मा ,विकास सिंह नेगी, राजेश नागपाल ,दीपक राणा, हिमांशु गोस्वामी, ललित धीमन, उदय प्रताप शर्मा, योगेंद्र शर्मा ,सरोज यादव, शुभम मलिक आदि सहित 39 लोगों ने रक्तदान किया ।
संस्था के दिल्ली एनसीआर अध्यक्ष और आरएसटी इलेक्ट्रिकल्स प्रा. लि. के प्रबंध निदेशक आर एस तोमर ने शिविर में सहयोग हेतु डॉ. संदीप पंवार , डॉ विनोद कुमार सहित उनकी पूरी टीम का तथा रक्तदान करने वाले अपनी कंपनी के सभी कर्मचारियों सहित दिल्ली, उत्तर प्रदेश के सभी रक्तदाताओं का तथा सोशल फोरम ऑन ह्यूमन राइट्स के सभी पदाधिकारियों का अभिनंदन करते हुए आभार व्यक्त किया ।
इस दौरान संस्था के उत्तर प्रदेश महासचिव अमित पांडेय , आईटी हैड सुमित अरोड़ा , मीडिया प्रभारी आशुतोष यादव , दिल्ली प्रदेश पदाधिकारी पंकज अग्रवाल , शांतनु तोमर , सचिन तोमर , सिद्दार्थ तोमर, डॉ महक ठाकुर, श्रीमती कुसुम लता तोमर , श्रीमती दीपिका सारस्वत , हरीश सिंगला सहित अनेक लोगों ने अपना योगदान देकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया