नोएडा: हर बच्चा स्पेशल है, हर बच्चे में कुछ बात है, बस जरूरत है उसे वह प्लेटफार्म देने की जिसका वह हकदार है । इसी सोच के साथ ऑटिज्म पीड़ित बच्चों के लिए कोरस नाम की संस्था काफी दिनों से काम कर रही है और ऑटिज्म से पीड़ित बच्चों को वह मंच दे रही है जो शायद अब तक कोई नहीं दे रहा था उन्हें । ऑटिज्म एक तरह की एक बीमारी है जिससे पीड़ित बच्चों में दोहरा व्यवहार रहता है इसी पर काम करते हुए पांचाली गुप्ता और दिशा दीपेन खंडेड़िया ने कोरस नाम की यह संस्था खड़ी की जो की ऑटिज्म से पीड़ित बच्चों में छुपे हुए हुनर को सामने लाने का काम करती है इसी कड़ी में रविवार को नोएडा के स्टूडियो इवेंट में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें 30 से ज्यादा बच्चों ने अपनी प्रतिभा का हुनर दिखाया जिसमें ज्यादातर बच्चे ऑटिज्म से पीड़ित थे, इन विशेष रूप से सक्षम बच्चों के प्रदर्शन को देख कर यहा सभी हैरान नजर आये और इनकी विभिन्न प्रतिभाओं को देख कर तालियां बजा कर इनकी हौसला अफजाई करे बिना रह ना पाए।
इस संस्था की करताधर्ता पांचाली गुप्ता ने बताया कि उनका उद्देश्य इस मंच के माध्यम से ऐसे स्पेशल बच्चों को नॉर्मल बच्चों के साथ मंच देना है और उनकी प्रतिभा को निखारना है। जिससे कंपटीशन के इस दौर में भविष्य में वह अपने कदमों पर खड़े हो पाए।
इस दौरान यहां कविता जी, दिशा, हिया मुखर्जी, मलय मजूमदार, रीना मजूमदार, नवनीता, रूपा देव रॉय, मंजुली भट्टाचार्य, सोमा बासु, अनु मोहन, डॉक्टर रोहिनी, डॉक्टर सीनू, वानी गर्ग और शेफाली मौजूद रही। सभी ने बच्चों की प्रतिभा की जमकर तारीफ की।
कोरस ने दिया स्पेशल बच्चों को यह खास मंच, बच्चों ने अपनी कलाओं के बिखेरे जादू
RELATED ARTICLES