नई दिल्ली: देश,विदेश में लोकप्रिय लव कुश रामलीला कमेटी के मंच पर लीला मंचन से पूर्व विशेष अतिथि केंद्रीय राज्य कानून और न्याय मंत्री सत्य पाल सिंह बघेल के साथ लव कुश के प्रेसिडेंट अर्जुन कुमार और लीला के पदाधिकारियो ने प्रभु श्री राम की पूजा अर्चना की। आज लीला मंचन शुरु होने के थोड़ी देर बाद ही लीला ग्राउंड राम भक्तो से भर गया।
लीला मंच पर आज पुत्र प्राप्ति यज्ञ ,श्री राम जन्म, नामकरण समारोह, ऋषि विश्वामित्र द्वारा यज्ञ विध्वंस करना , ताड़का वध से लेकर सुबाहू वध तक की लीला का मंचन किया गया।
इस अवसर पर मंत्री महोदय ने कहा कि प्रभु श्री राम की लीला को जन जन तक ले जाने का सबसे सशक्त माध्यम रामलीला है, मुझे खुशी है लव कुश लीला कमेटी आज की युवा पीढ़ी को प्रभु श्री राम की लीलाओं और उनकी शिक्षाओं से अवगत कराने में लगी है लीला के जनरल सेक्रेटरी सुभाष गोयल के साथ लीला के पदाधिकारियो ने माननीय मंत्री महोदय को शक्ति की प्रतीक गदा और लीला का प्रतीक चिन्ह भेंट किया।
लव कुश रामलीला कमेटी के मंच, राम जन्म से सुबाहू वध की लीला का मंचन
RELATED ARTICLES