130 करोड़ से ज्यादा आबादी वाले अपने भारत देश में कोविड के बाद अर्थव्यवस्था में बड़ा नुकसान हुआ है। इसको देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने “आत्मनिर्भर भारत” के लिए कदम बढ़ाते हुए “वोकल फॉर लोकल” मेक इन इंडिया पर ध्यान देने के लिए कहा है। इसी कड़ी में समाजसेवी गौरव बंसल एवं लोहा व्यापार मंडल, हिसार, हरियाणा के तत्वाधान में दिनाक 27 सितम्बर को प्रधानमंत्री की योजना ‘वोकल फॉर लोकल’ और मेक इन इंडिया के तहत स्टील उद्योग हिसार व्यापारियों के सम्मेलन एवं कार्यक्रम का आयोजन, हरियाणा के हिसार में स्थित पंजाबी भवन में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केन्द्रीय इस्पात राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने वोकल फ़ॉर लोकल मुहिम की महत्ता को बाताते हुए हिसार में स्टील उद्यमशीलता की प्रगति, उन्नति एवं भविष्य की संभावनाओं पर अपने विचार व्यक्त करते हुए मेक इन इंडिया में उनके योगदान को देश निर्माण में महत्वपूर्ण बताया और गौरव बंसल जी की भी सराहना की |
गौसेवक एवं समाजसेवी गौरव बंसल जी हिसार में ‘वोकल फॉर लोकल’ एवं ‘मेक इन इंडिया’ को बढ़ावा देने के लिए हमेश आगे रहते है| इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा किये जा रहे नये-नये प्रयोगों को बढ़ावा देना है, जिसमें ‘मेक इन इंडिया’ एवं ‘वोकल फॉर लोकल’ प्रमुख है|
इस कार्यक्रम में संजय डालमिया , अरुण गर्ग, डॉ. अनुराग विश्नोई , अमित सिंगल, नरेश जी मंगलीवाले, सत प्रकाश , सीताराम सिंगल, राजकुमार भारद्वाज, मनोज, गुलशन (संचालक, कपिल गौशाला, सुशील गोयल, एन.के. गोयल, सहित प्रतिष्ठित गणमान्य महानुभावों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया|
कार्यक्रम के मुख्य आयोजक गौसेवक एवं समाजसेवी गौरव बंसल का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा चलाई गई मुहिम “वोकल फ़ॉर लोकल” को ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए हम सभी निम्न, मध्यम एवं उच्च वर्गीय स्टील व्यपारियों को एक साथ मिलकर “मेक इन इंडिया” को विश्व स्तर पर ले जाना होगा, जिससे भविष्य में भारत को लोहा पूरे विश्व में माना जायेगा।
प्रधानमंत्री की योजना ‘वोकल फॉर लोकल’ और मेक इन इंडिया के तहत स्टील उद्योग हिसार व्यापारियों के सम्मेलन एवं कार्यक्रम का आयोजन
RELATED ARTICLES