नई दिल्ली। आत्मनिर्भरता के मामले में महाराष्ट्र तमिलनाडु और गुजरात देश में शीर्ष स्थान पर है। भारत में इसकी गति बढ़ाने के लिए युवाओं में
कौशल विकास आवश्यक है। सकारात्मक पत्रकारिता सकारात्मक भारत के अंतर्गत आजादी का अमृत महोत्सव में जनभागीदारी के अंतर्गत आत्मनिर्भर भारत के लिए स्टार्टअप व कौशल विकास पर आरजेएस द्वारा आजादी की अमृत गाथा का 106 वां संस्करण 18 दिसंबर 2022 को रैना इन्फोटेक, राजेन्द्र नगर परिसर,पटना में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के सह-आयोजक रैना इन्फोटेक के निदेशक, दिलीप वर्मा ने बताया कि ड्यूअल मोड में आयोजित बैठक में ग्राफिक्स डिजाइन, डिजिटल मार्केटिंग, वीडियो एडिटिंग, वी एफ एक्स ,वेब डिजाइन, एनिमेशन, यूआई यूएस डिजाइन आदि की भी जानकारी दी जाएगी।
कार्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानी राम प्रसाद बिस्मिल, ठाकुर रोशन सिंह ,अशफाक उल्ला खां और बाबू राम नारायण सिंह को आरजेएस फैमिली देगी श्रद्धांजलि .
आरजेएस राष्ट्रीय संयोजक उदय कुमार मन्ना ने बताया कि रोजगारोन्मुख शिक्षा आत्मनिर्भर भारत की मांग है , इसलिए आरजेएस का स्व-रोजगार के लिए युवाओं को प्रेरित करने का लक्ष्य रखा गया है।
इस कार्यक्रम में इनक्यूबेशन सेंटर,आईआईटी पटना से जुड़े स्मार्टवे इलेक्ट्रॉनिक्स के निदेशक विभूति विक्रमादित्य बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम को संबोधित करेंगे जो बिहार ब्रेन्स के चेयरमैन भी हैं।
कार्यक्रम में शिक्षाविद् डॉ पूर्ण नाथ कुमार , आरजेएस सकारात्मक भारत-उदय सूचना केंद्र के पूर्व प्रभारी साधक डॉ.ओम प्रकाश झुनझुनवाला व वर्तमान प्रभारी एडवोकेट व शिक्षिका डॉक्टर मुन्नी कुमारी भी संबोधन करेंगी।
कार्यक्रम का लाइव प्रसारण आरजेएस पॉजिटिव मीडिया के यूट्यूब चैनल पर किया जाएगा। आजादी की अमृत गाथा का अगला कार्यक्रम एफआईपी के सहयोग से आईटीपीओ द्वारा दिल्ली के प्रगति मैदान में 22 दिसंबर से 26 दिसंबर 2022 तक आयोजित दिल्ली पुस्तक मेले के दौरान ड्यूअल मोड में किया जाएगा।